लाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुरसर्दियां अब अपने चरम पर पहुंच रही हैं और सुबह की ठंडी हवाएं ठिठुरन का एहसास देती हैं. ऐसे में मॉर्निंग वॉक पर जाने वालों को काफी दिक्कत होती है और तो और कई बार ठिठुरन के चलते मॉर्निंग वॉक मिस हो जाती है. पर जरूरी है कि मॉर्निंग वॉक को मिस करने की बजाय हम अच्छे गरम कपड़े पहनकर मॉर्निंग वॉक के लिये जायें. पर यहां पर भी तो प्राब्लम है कि सुबह की कड़कड़ाती ठंडक से भला कौन सी ड्रेस बेहतर बचा सकती है. तो जनाब इसका सबसे बेस्ट ऑप्शन है ट्रैक सूट. जी हां इन दिनों मार्केट में कई तरह के और डिजाइन के ट्रैक सूट आये हुए हैं जो आपको गर्मी तो देते ही हैं साथ ही आपके लुक को भी निखारते हैं. दरअसल ये अपर और लोअर दोनों का सेट होता है. और इसके अपर में एक सेंट्रल चेन लगी होती है. ऐसे में इस ट्रैक सूट के अपर को आप नॉर्मल जैकेट की तरह से भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इस ट्रैक सूट के अपर और लोअर दोनों में ही बॉटम्स जैसे आस्तीनो और पैर की मुहरियां रिप्ड होती है. जिसके चलते इनमें पास नहीं हो पाती और ये आपको काफी गर्म रखती हैं. इसके बॉटम को आप घर में नॉर्मल वियर की तरह से भी यूज कर सकते हैं. प्राइस – 999 रुपये से लेकरखासियत – क्वॉलिटी फैब्रिक, अपर और लोअर का सेट
BREAKING NEWS
Advertisement
फैशन एप्स : ट्रैक सूट (असंपादित)
लाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुरसर्दियां अब अपने चरम पर पहुंच रही हैं और सुबह की ठंडी हवाएं ठिठुरन का एहसास देती हैं. ऐसे में मॉर्निंग वॉक पर जाने वालों को काफी दिक्कत होती है और तो और कई बार ठिठुरन के चलते मॉर्निंग वॉक मिस हो जाती है. पर जरूरी है कि मॉर्निंग वॉक को मिस करने की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement