जमशेदपुर सिटीजन फोरम का आयोजन
जमशेदपुरः पूर्व केंद्रीय मंत्री और हजारीबाग सांसद यशवंत सिन्हा ने कहा कि आज हर समस्या के पीछे, जो समस्या मुंह बाए खड़ी है, वह भ्रष्टाचार है. हर तरफ भ्रष्टाचार का बोलबाला बढ़ गया है, लेकिन सोचने वाली बात यह भी है इसे मिटाने के लिए कौन क्या कर रहा है.
जब ऊपर बैठे लोग 186 हजार करोड़ रुपये बना रहे हैं, तो फिर भला नीचे बैठा यदि कोई 86 हजार बना रहा है तो उसे कैसे रोकेंगे. इसके लिए हम और आप जिम्मेदार हैं. जब तक हमारे देश में एक निगरानी रखने वाले सिटीजन फोरम का नियंत्रण नहीं होगा, तब तक यह बातें होती रहेंगी और भ्रष्टाचारी अपना काम करते रहेंगे. श्री सिन्हा रविवार को राजेंद्र विद्यालय प्रेक्षागृह में जमशेदपुर सिटीजन फोरम द्वारा ह्यवर्तमान परिस्थिति में देश की दशा एवं दिशाह्ण पर आयोजित सेमिनार में बोल रहे थे. धनबाद में भाजपा की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक के समापन के बाद शहर पहुंचे यशवंत सिन्हा ने कहा कि हर तरफ केवल दूसरों पर दोषारोपण की बात होती रहती है. पेड न्यूज रोग बनता जा रहा है. देश किस दिशा में जा रहा है, खाता घाटा, ग्रोथ रेट, किसानों की स्थिति, देश की आतंरिक सुरक्षा और न जाने क्या-क्या. इन सब हालात पर यदि काबू नहीं पाया गया तो प्रजातंत्र कमजोर हो जायेगा और हम खतरे में पड़ जायेंगे. मनरेगा, फूड सिक्यूरिटी बिल का सही फायदा लोगों तक नहीं पहुंच रहा है. हमें इस पर गंभीर विचार करना चाहिए. छोटे-छोटे ग्रुप के बाद एक बड़ा ग्रुप जब इन मामलों को उठायेगा तो समाधान का रास्ता निकलेगा.अध्यक्षता करते हुए सांसद सह पूर्व केंद्रीय मंत्री शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि वे फूड फॉर थॉट की बात शहर के लोगों के बीच रखना चाहते हैं. भ्रष्टाचार चरम पर है. देश की स्थिति क्या है, देवभूमि में क्या हो गया. लोग कह रहे हैं कि केदारनाथ मंदिर बच गया, नंदी ठीक हैं, लेकिन मानवता तो मर गयी, बच्चे-महिलाएं, बुजुर्ग. देवभूमि में ऐसा होगा कभी कल्पना नहीं की थी. सोचना होगा कि क्या प्रकृति-भगवान हमसे खफा हैं, इसके लिए जागरुकता की जरूरत है. संचालन फोरम के अध्यक्ष एके श्रीवास्तव ने किया.