21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेरी नजर में बुक फेयर

यहां पर मुझे एक ही छत के नीचे सभी प्रकार की किताबें मिल जाती हंै. बुक फेयर में विपुल संख्या में किताबें मिल जाती हैं. राहुल खगाडि़या, आदित्यपुर बुक फेयर सभी उम्र के लोगों के लिए फायदेमंद है. बच्चे व युवा किताब खरीदेंगे तो पढ़ने की आदत पड़ेगी. अल्पना भट्टाचार्य, सोनारीमैं हर साल यहां पर […]

यहां पर मुझे एक ही छत के नीचे सभी प्रकार की किताबें मिल जाती हंै. बुक फेयर में विपुल संख्या में किताबें मिल जाती हैं. राहुल खगाडि़या, आदित्यपुर बुक फेयर सभी उम्र के लोगों के लिए फायदेमंद है. बच्चे व युवा किताब खरीदेंगे तो पढ़ने की आदत पड़ेगी. अल्पना भट्टाचार्य, सोनारीमैं हर साल यहां पर आता हूं और अपनी पसंद की किताबें खरीदता हूं. मैं मेडिकल फिल्ड की किताबें खरीदने आया हूं. डॉ पंकज सिंह, बारीडीहयहां पर वर्ल्ड की बेस्ट सेलिंग किताबें मिलती हैं. वेरायटी भी काफी होती है. बुक फेयर साल में कई बार लगना चाहिये. प्रतीक्षा कुमारी, कदमापुस्तक मेले के दौरान माहौल काफी खुशनुमा रहता है. हम अपनी पसंद की किताबों को खरीद कर पढ़ सकते हैं. अरूप कुमार, मनीफीटमुझे किताबों से काफी लगाव है. मैं चाहता हूं कि मेरा-पोता भी किताबों से दोस्ती करें. इसलिए उन्हें भी साथ लाया हूं. सुबोरंजन दास, कीताडीहबुक फेयर में हमारी पसंद की किताबें एक ही जगह मिल जाती हैं. यहां स्कूल की लाइब्रेरी से भी ज्यादा कलेक्शन है. अकांक्षा कुमारी, कदमायहां पर बांग्ला साहित्य से लेकर हिंदी, अंग्रेजी व कई अन्य भाषाओं की भी किताबें मिल जाती हैं. दीपांकर मुखर्जी, बिष्टुपुरमुझे किताबों को पढ़ना अच्छा लगता है. इसलिए, खरीदता हूं और पढ़ता हूं. इंटरनेट में ऐसा मजा कहां है. प्रत्युष, कदमामुझे ऐसा लगता है कि बुक फेयर में इस बार की तुलना में पहले अच्छे कलेक्शन आया करते थे. रॉनिका डे, सोनारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें