फोटो15 नोवा 1 – घायल आनंद निषाद.15 नोवा 2 – घायल चुन्नी निषाद.प्रतिनिधि, नोवामुंडीनोवामुंडी-जगन्नाथपुर मुख्य मार्ग पर दानाउली गांव के समीप भाजपा कार्यकर्ता की बाइक दुर्घटनाग्रस्त होने से आनंद निषाद एवं चुन्नी निषाद गंभीर रूप से जख्मी हो गये. आनंद निषाद को गंभीर चोट लगी है. उनकी दाहिने हाथ की कलाई टूट गयी है एवं सिर में गहरा जख्म है. चुन्नी निषाद को अंदरूनी चोट लगी है. गंभीर अवस्था में टिस्को की नोवामुंडी अस्पताल में उसे भरती कराया गया. जहां उन्हें प्राथमिक चिकित्सा के बाद बेहतर इलाज के लिए जमशेदपुर रेफर कर दिया गया. घायल युवक जगन्नाथपुर का रहने वाला है. सुबह करीब 10.30 बजे नोवामुंडी से जगन्नाथपुर लौट रहे थे. आनंद निषाद बाइक चला रहा था. दानाउली के समीप एक पुलिया के निकट उसने संतुलन खो दिया. बाइक समेत वे गड्ढे में जा गिरे. दुर्घटना की खबर मिलते ही नोवामुंडी अस्पताल में देखने के लिए भीड़ लग गयी. भाजपा प्रत्याशी मंगल सिंह सुरेन, भाजपा जिला उपाध्यक्ष विपीन पूर्ति, जभासपा की प्रत्याशी गीता कोड़ा भी पहुंची. मंगल सुरेन ने बेहतर इलाज के लिए एंबुलेंस की व्यवस्था कर उसे टीएमएच जमशेदपुर भिजवाया.
BREAKING NEWS
Advertisement
बाइक दुर्घटना में आनंद निषाद एवं चुन्नी निषाद गंभीर रूप से जख्मी
फोटो15 नोवा 1 – घायल आनंद निषाद.15 नोवा 2 – घायल चुन्नी निषाद.प्रतिनिधि, नोवामुंडीनोवामुंडी-जगन्नाथपुर मुख्य मार्ग पर दानाउली गांव के समीप भाजपा कार्यकर्ता की बाइक दुर्घटनाग्रस्त होने से आनंद निषाद एवं चुन्नी निषाद गंभीर रूप से जख्मी हो गये. आनंद निषाद को गंभीर चोट लगी है. उनकी दाहिने हाथ की कलाई टूट गयी है एवं […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement