जमशेदपुरः डीसी डॉ अमिताभ कौशल ने मनरेगा के सभी जॉब कार्ड का सत्यापन 30 अगस्त तक करने का निर्देश दिया है. सत्यापन के दौरान फर्जी और डुप्लीकेट जॉब कार्ड रद्द किये जायेंगे.
शुक्रवार को विकास संबंधी बैठक में डीसी डॉ अमिताभ कौशल ने मनरेगा गाइड लाइन के तहत जांच के दौरान प्रत्येक इंट्री सही की गयी है या नहीं, फोटो है या नहीं, इसकी भी जांच करने को कहा है. जांच के बाद नये जॉब कार्ड से पुराने को बदला जायेगा. डीसी ने रोजगार सेवकों को मनरेगा कार्यों के अतिरिक्त प्रत्येक दिन कम से कम 10 जॉब कार्ड का सत्यापन करने को कहा है. डीसी ने वित्तीय वर्ष 2013-14 के स्कीम की स्वीकृति हेतु ग्रामसभा, ग्राम पंचायत एवं पंचायत समिति से योजनाओं की स्वीकृति के पश्चात सात जुलाई तक प्रस्ताव अनुमोदन हेतु जिला को भेजने को कहा गया है. डीसी ने तीन दिनों में नक्सल आइएपी का अंतिम प्रतिवेदन एवं प्रभावित परिवारों के लिए सरकार के दिशा-निर्देश के तहत 15 दिनों के अंदर प्रस्ताव बीडीओ को देने को कहा है.
बिल का होगा समायोजन
डीसी ने सभी एजेंसी को लंबित एसी-डीसी बिल का समायोजन कराने का निर्देश दिया है. डीसी ने लंबित योजनाओं को तय सीमा में पूरा कराने का निर्देश एजेंसी को दिया है. उन्होंने एडवांस अभिकर्ता या जूनियर इंजीनियर या अन्य किसी को नहीं देने का निर्देश कार्यकारी एजेंसी को दिया है. साथ ही लंबित पंचायत मंडप एक माह में पूरा करने को कहा है. बैठक में डीडीसी अजीत शंकर, परियोजना निदेशक, आइटीडीए, एसडीओ, बीडीओ, कार्यपालक अभियंता, एनआइपी, आरइओ, ग्रा.वि.वि. प्र. जमशेदपुर, निकायों के विशेष पदाधिकारी उपस्थित थे.