28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सोनारी: गूंजी कबीर साहेब की वाणी

|सीपी कबीर मंदिर में कबीर प्राकट्य महोत्सव शुरू|तीन दिन विविध कार्यक्रमों का आयोजन होगा|कबीर जयंती ज्येष्ठ पूर्णिमा (23 जून) को जमशेदपुरः सोनारी स्थित सीपी कबीर मंदिर प्रांगण में शुक्रवार को तीन दिवसीय कबीर प्राकट्य महोत्सव आरंभ हुआ. इस अवसर पर मंदिर परिसर के पास आयोजित समारोह में अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर तथा कबीर साहेब […]

|सीपी कबीर मंदिर में कबीर प्राकट्य महोत्सव शुरू
|तीन दिन विविध कार्यक्रमों का आयोजन होगा
|कबीर जयंती ज्येष्ठ पूर्णिमा (23 जून) को

जमशेदपुरः सोनारी स्थित सीपी कबीर मंदिर प्रांगण में शुक्रवार को तीन दिवसीय कबीर प्राकट्य महोत्सव आरंभ हुआ. इस अवसर पर मंदिर परिसर के पास आयोजित समारोह में अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर तथा कबीर साहेब की तसवीर पर माल्यार्पण कर समारोह की विधिवत शुरुआत की. इससे पूर्व मुख्य अतिथि टाटा वर्कर्स यूनियन के उपाध्यक्ष सुबोध कुमार श्रीवास्तव, मुख्य वक्ता डॉ विजय पीयूष, गोलमुरी मंडल भाजपा अध्यक्ष दिनेश कुमार साहू तथा कन्हैया अग्रवाल ने मंदिर के दर्शन किये. सभा के आरंभ में महंत रामविलास दास एवं साथियों ने सत्यनाम धुन का गायन किया जिसके बाद माल्यार्पण कर अतिथियों का स्वागत किया गया. अतिथियों ने अपने संबोधन में कबीर प्राकट्य महोत्सव के आयोजन पर मंदिर कमेटी तथा श्रद्धालुओं की सराहना की. मुख्य वक्ता विजय कुमार पीयूष ने अपने संबोधन में कबीर साहेब के चिंतन एवं उनकी रचनाओं की विस्तार से चर्चा की तथा विभिन्न धार्मिक पंथों में कबीर साहेब की महत्ता का भी वर्णन किया. अंत मेें अध्यक्ष कुंजबिहारी दास के धन्यवाद ज्ञापन के साथ प्रथम दिन का समारोह संपन्न हुआ. ये लोग थे उपस्थितत्रकार्यक्रम में पुहुप दास, कुंजबिहारी दास, केशव दास, चंद्रिका दास, विष्णु दास,रामविलास दास, माखनदास, प्रकाश दास, सुकृत दास, पारस दास, सेवक दास, सुश्री सुमिरन, सुश्री पंचवति आदि अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें