जमशेदपुरः बारीनगर स्थित कब्रिस्तान में पहली बार शब-ए-बारात पर सामूहिक रूप से लोग जुटेंगे. इस कब्रिस्तान को बने अभी एक साल नहीं हुआ. महज चार मय्य्त यहां अभी तक आयी हैं.
शब-ए-बारात के दिन जब बारीनगर के लोग साकची कब्रिस्तान के लिए निकलेंगे, तो स्थानीय कब्रिस्तान में फातिहा पढ़ते हुए जायेंगे. कब्रिस्तान कमेटी को हाजी जमील हैदर, अब्दुल सत्तार, खलील अंसारी, जहीर सिद्दिकी और कानूनी सलाहकार के रूप में एसए हैदर गुड्डु देख रहे हैं. कब्रिस्तान कमेटी के अब्दुल सत्तार ने कहा कि शब-ए-बारात के अवसर पर लोग फातिहा पढ़ने के लिए आयेंगे. रविवार को आरफा के बाद सोमवार को शब-ए-बारात का आयोजन किया जायेगा.
जाकिरनगर कब्रिस्तान में शब-ए-बारात के पहले ही वजूखाना पर शेड लगवा दिया गया है. कमेटी के मतलूव अनवर खान ने कहा कि पिछले एक सप्ताह से कब्रिस्तान में सफाई अभियान चलाया जा रहा है. कब्रों तक पहंुचनेवाले रास्तों को साफ किया जा रहा है.