28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रत्याशी चयन में गड़बड़ी की सोनिया से शिकायत

– 63 नेताओं ने हस्ताक्षर युक्त पत्र भेजा कांग्रेस सुप्रीमो को – कहा, चुनाव में पार्टी को देखना पड़ेगा हार का मुंह- चुनाव के बाद संगठन पर भी पड़ेगा बुरा असर वरीय संवाददाता, जमशेदपुरकांग्रेस ओबीसी के प्रदेश चेयरमैन मनोज यादव का टिकट कटने से नाराज पांच दर्जन से अधिक प्रदेश, जिला व प्रखंड कांग्रेस कमेटी […]

– 63 नेताओं ने हस्ताक्षर युक्त पत्र भेजा कांग्रेस सुप्रीमो को – कहा, चुनाव में पार्टी को देखना पड़ेगा हार का मुंह- चुनाव के बाद संगठन पर भी पड़ेगा बुरा असर वरीय संवाददाता, जमशेदपुरकांग्रेस ओबीसी के प्रदेश चेयरमैन मनोज यादव का टिकट कटने से नाराज पांच दर्जन से अधिक प्रदेश, जिला व प्रखंड कांग्रेस कमेटी के नेता व कार्यकर्ता ने पत्र भेजकर प्रत्याशी चयन में गड़बड़ी की शिकायत कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से की है. पत्र में पूर्वी सिंहभूम के छह विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी चयन में संगठन के समर्पित नेता व कार्यकर्ता की उपेक्षा का आरोप लगाया गया है. पार्टी से चार माह पहले जुड़े आनंद बिहारी दुबे और बड़े नेता की बेटी को टिकट दिया गया है. इस कारण कार्यकर्ता निराश हैं. सभी पार्टी से घूमकर आये दुलाल भुइयां को जुगसलाई से टिकट दिया गया. घाटशिला से सांसद प्रदीप बलमुचु की बेटी को टिकट दिया गया. इस कारण पार्टी को हार का मुंह देखना पड़ेगा. वहीं चुनाव के बाद इसका संगठन पर असर पड़ेगा. इन्होंने की शिकायतजिला कांग्रेस उपाध्यक्ष ताकेश्वर तिवारी, चाकुलिया प्रखंड अध्यक्ष ग्रामीण तपन चंद बेरा, विरेंद्र महतो, ओबीसी प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष सनातन भगत, अमित राय घाटशिला नगर अध्यक्ष, जिला सचिव क्षितिज किरण, सीताराम चालक, बबन शुक्ला, राजेश कुमार, विशाल सिंह, बी सोनकर, कुड़मी सेना उपाध्यक्ष नारायण महतो, जिला महामंत्री रजनीश सिंह समेत 63 नेताओं के संयुक्त हस्ताक्षर से पांच पन्ने का शिकायत पत्र भेजा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें