जमशेदपुर: बारिश के साथ चिकुनगुनिया ने दस्तक देना शुरू कर दिया है. एडिस मच्छर के काटने से फैलने वाली इस बीमारी के लक्षण कई मरीजों में देखने को मिल रहे हैं. एमजीएम के डॉक्टरों का कहना है कि लगातार बारिश के बाद पानी जमा होने के कारण दस में आठ लोगों को जोड़ों का दर्द और बुखार हो रहा है. यह लक्षण चिकुनगुनिया का पहला स्टेज है.
पहले स्टेज में ही करें चिकुनगुनिया का इलाज : डॉ बलराम झा.
चिकुनगुनिया का इलाज पहले स्टेज में ही करें. वरना यह जानलेवा हो सकता है. लगातार कई दिनों तक चिकुनगुनिया से ग्रस्त मरीज कमजोर हो जाता है और जोड़ों का दर्द व बुखार बढ़ने लगता है.जोड़ों में दर्द होना, बुखार, सिर दर्द, चलने में कठिनाई आदि बीमारी के लक्षण हैं. घर के आस पास किसी बर्तन, टायर, गमला, कूलर में पानी जमा नहीं होने दे.इससे एडिस मच्छर पनपते हैं.