28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराब दुकानों को शो-कॉज

आदित्यपुर: गम्हरिया व आदित्यपुर के विदेशी शराब दुकानदारों द्वारा प्रिंट से अधिक कीमत लिये जाने की शिकायत के बाद उत्पाद विभाग ने आठ दुकानदारों को शो-कॉज किया है. इस संबंध में जानकारी देते हुए उत्पाद अधीक्षक अरूण कुमार मिश्र ने बताया कि 25 अप्रैल को उत्पाद दारोगा ने दुकानदारों को शो-कॉज किया था. उन सभी […]

आदित्यपुर: गम्हरिया व आदित्यपुर के विदेशी शराब दुकानदारों द्वारा प्रिंट से अधिक कीमत लिये जाने की शिकायत के बाद उत्पाद विभाग ने आठ दुकानदारों को शो-कॉज किया है. इस संबंध में जानकारी देते हुए उत्पाद अधीक्षक अरूण कुमार मिश्र ने बताया कि 25 अप्रैल को उत्पाद दारोगा ने दुकानदारों को शो-कॉज किया था.

उन सभी को उत्पाद कार्यालय सरायकेला में स्पष्टीकरण देने के लिए कहा गया है. दोषी दोषी दुकानदारों के खिलाफ पांच हजार का जुर्माना लगाया जायेगा. उन्होंने कहा कि यदि कोई भी दुकानदार द्वारा प्रिंट से अधिक कीमत ली जाती है, तो उसकी शिकायत प्रमाण के साथ करें, उसकी जांच की जायेगी और दोषी पाये जाने पर लाइसेंस भी रद्द किया जायेगा.

दुकानदार बनते हैं कोपभाजन
आदित्यपुर-गम्हरिया के शराब दुकानदार उपभोक्ताओं का कोपभाजन बनते हैं. प्रिंट से अधिक कीमत लिये जाने से जो विवाद उत्पन्न होता है, उसका सामना दुकानदारों को करना पड़ता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें