कोल्हान विश्वविद्यालय में त्रुटियों का एक और नमूनावरीय संवाददाता, जमशेदपुरकोल्हान विश्वविद्यालय में विद्यार्थियों की रजिस्ट्रेशन स्लिप, एडमिट कार्ड, प्रश्नपत्र वगैरह में त्रुटियों के कई उदाहरण आम हो चुके हैं, लेकिन अब अंतिम वर्ष की परीक्षा उत्तीर्ण करने पर निर्गत किये जाने मार्क्सशीट आदि पर भी त्रुटियां देखने को मिल रही हैं. इस वर्ष एमएससी अंतिम वर्ष की परीक्षा पास कर चुकी कुछ छात्राएं शुक्रवार को ग्रेजुएट कॉलेज आयी थीं, जिन्होंने सर्टिफिकेट में इस तरह की त्रुटियों की शिकायत की. प्रभारी प्राचार्या से मिल कर छात्राओं ने व्यक्तिगत तौर पर आवेदन दिया, जिसे विश्वविद्यालय फारवर्ड कर दिया गया. छात्राओं ने बताया कि आवेदन के साथ वे विश्वविद्यालय जायेंगी.क्या है त्रुटिकरीब दर्जन भर ऐसी छात्राएं हैं, जिन्होंने मार्क्सशीट में त्रुटि होने की शिकायत की है. उन्होंने बताया कि उनमें अधिकांश छात्राओं ने कोल्हान विश्वविद्यालय से मैथमेटिक्स में एमएससी की है. परीक्षा इसी वर्ष 2014 मे हुई थी. उनका सत्र 2012-14 है, जबकि मार्क्सशीट में सत्र 2009-11 अंकित है. ऐसी कुछ छात्राएं केमेस्ट्री की भी हैं.इनके सर्टिफिकेट में है त्रुटिनाम विषय त्रुटि सही सत्र – अविनाश कौर एमएससी मैथ 2009-11 2012-14- बुलबुल साह एमएससी मैथ 2011-13 2012-14- शाइस्ता यास्मीन एमएससी केमेस्ट्री 2009-11 2012-14- संपा डे एमएससी मैथ 2009-11 2012-14- सोमा मंडल एमएससी मैथ 2009-11 2012-14- निकिता शर्मा एमएससी मैथ 2009-11 2012-14- प्रतिमा सेन एमएससी मैथ 2009-11 2012-14- हीरन कुमारी एमएससी मैथ 2009-11 2012-14- मनीषा कुमारी एमएससी केमेस्ट्री 2009-11 2012-14- अन्वेषा दासगुप्ता एमएससी मैथ 2009-11 2012-14- सोनम कुमारी एमएससी मैथ 2009-11 2012-14
BREAKING NEWS
Advertisement
सेशन 2012-14 में, सर्टिफिकेट मिला 2009-11 का (फोटो : ऋषि.)
कोल्हान विश्वविद्यालय में त्रुटियों का एक और नमूनावरीय संवाददाता, जमशेदपुरकोल्हान विश्वविद्यालय में विद्यार्थियों की रजिस्ट्रेशन स्लिप, एडमिट कार्ड, प्रश्नपत्र वगैरह में त्रुटियों के कई उदाहरण आम हो चुके हैं, लेकिन अब अंतिम वर्ष की परीक्षा उत्तीर्ण करने पर निर्गत किये जाने मार्क्सशीट आदि पर भी त्रुटियां देखने को मिल रही हैं. इस वर्ष एमएससी अंतिम […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement