– नये एक्सटीरियर स्टाइलिंग के साथ न्यू इंटीरियर्स – स्टैंडर्डाइज्ड डुअल एसआरएस एयर बैग सभी ग्रेड में उपलब्ध – न्यू पर्ल ाइट कलर में भी इटिओस उपलब्ध – यह कार पेट्रोल व डीजल दोनों में उपलब्ध – पेट्रोल का एक्स शोरूम कीमत 5,98,968 से 7,33,592 रुपये तक, डीजल में 7,08,968 से 8,43, 592 रुपये तकसंवाददाता, जमशेदपुर बिष्टुपुर स्थित बेब्को मोटर्स प्राइवेट लिमिटेड में शुक्रवार को टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने अपनी नयी कार इटिओस को लांच किया. इसकी लांचिंग शोरूम के कृष्णा भालोटिया एवं नवीन भालोटिया, टोयोटा कंपनी के रीजनल मैनेजर एम प्रियादर्शी, सेल्स मैनेजर विवेक सिंह ने की. सेल्स मैनेजर विवेक सिंह ने बताया कि नये स्टाइलिंग के साथ कार के फीचर्स में बदलाव किये गये हैं. इसे पेट्रोल में चार व डीजल में चार कलर में उतारा गया है. इटिओस में टेल लैंप क्रोम गार्निश, रियर डोर-क्रोम गार्निश, साइड मिरर क्रोम गार्निश समेत कई नये उपकरण लगाये गये हैं. इसमें न्यूनतम रख-रखाव खर्च, न्यू रिवर्स पार्किंग सैंसर्स, सीट बेल्ट के लिए न्यू वार्निंग बजर, रोड अजर और हैंड लैंप लगाया गया है. श्री सिंह ने बताया कि कंपनी ग्राहकों की सुरक्षा के लिए ग्राहक सुरक्षा अभियान चला रही है, जिसको वीआर सेफ्टी लीडर्स नाम दिया गया है. लांचिंग के अवसर पर कंपनी के कई पदाधिकारी सहित अन्य कर्मचारी मौजूद थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
टोयोटा ने लांच की नयी इटिओस कार (फोटो उमा-15)
– नये एक्सटीरियर स्टाइलिंग के साथ न्यू इंटीरियर्स – स्टैंडर्डाइज्ड डुअल एसआरएस एयर बैग सभी ग्रेड में उपलब्ध – न्यू पर्ल ाइट कलर में भी इटिओस उपलब्ध – यह कार पेट्रोल व डीजल दोनों में उपलब्ध – पेट्रोल का एक्स शोरूम कीमत 5,98,968 से 7,33,592 रुपये तक, डीजल में 7,08,968 से 8,43, 592 रुपये तकसंवाददाता, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement