28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कॅरियर टिप्स – इंस्ट्रुमेंटल म्यूजिक

म्यूजिक के फिल्ड में है अच्छा स्कोप मैं करीब 15 साल से म्यूजिक सिखा रहा हूं. मैंने जमशेदपुर में संगीत कला केंद्र से म्यूजिक में डिग्री ली है. साथ ही हरिओम संगीत विद्यालय से स्पेशलाइज्ड कोर्स भी किया है. मेरा मानना है कि म्यूजिक ऐसा सब्जेक्ट है जिसमें सभी का इंटरेस्ट होता है. इसे अगर […]

म्यूजिक के फिल्ड में है अच्छा स्कोप मैं करीब 15 साल से म्यूजिक सिखा रहा हूं. मैंने जमशेदपुर में संगीत कला केंद्र से म्यूजिक में डिग्री ली है. साथ ही हरिओम संगीत विद्यालय से स्पेशलाइज्ड कोर्स भी किया है. मेरा मानना है कि म्यूजिक ऐसा सब्जेक्ट है जिसमें सभी का इंटरेस्ट होता है. इसे अगर करियर के रूप में चुना जाये तो यह अच्छा फ्यूचर भी दे सकता है. इस फिल्ड में अगर करियर बना रहे हैं तो आपको पता होना चाहिए कि म्यूजिक कहां से और कैसे सीखा जाये. सिटी में जमशेदपुर स्कूल ऑफ आर्ट्स इंस्ट्रूमेंटल म्यूजिक सीखने के लिए अच्छा इंस्टीट्यूट है. इसके अलावा संगीत कला केंद्र और दूसरे इंस्टीट्यूट भी हैं जहां से संगीत की शिक्षा ली जा सकती है. इंस्ट्रूमेंटल म्यूजिक में मास्टर्स डिग्री ली जा सकती है. आप चाहें तो किसी पर्टिकुलर म्यूजिक इंस्ट्रूमेंट में मास्टर्स की डिग्री ले सकते हैं. इन दिनों वेस्टर्न म्यूजिकल इंस्टूडेंट्स का ज्यादा क्रेज है. इसमें फेमस हैं गिटार, कैसियो और ड्रम. जहां तक बात है स्कोप की तो इस फिल्ड में अच्छा स्कोप है. आज कल म्यूजिक को लेकर कई तरह के टैलेंट हंट शोज और रियलिटी शोज भी प्रसारित हो रहे हैं जो म्यूजिक सीखने वालों के लिए अच्छा प्लेटफार्म साबित हो रहे हैं. ऐसे में कहा जा सकता है कि इस फिल्ड में अच्छा फ्यूचर है. नाम – पंकज कुमारप्रोफेशन – म्यूजिक टीचर, हिलटॉप म्यूजिक इंस्टीट्यूट, आदित्यपुर-2

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें