कोल्हान विश्वविद्यालय- स्नातक पार्ट वन का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन : अंतिम तिथि : 20 नवंबर- बीएड (सत्र 2013-14) की वार्षिक परीक्षा : आज, 05 से 17 नबंबर तक / समय : दोपहर 02.00 से शाम 05.00 बजे तक / परीक्षा केंद्र : जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज, बहरागोड़ा कॉलेज बहरागोड़ा, जेएलएन कॉलेज चक्रधरपुर, जीसी जैन कॉमर्स कॉलेज चाईबासा- बी.टेक सेकेंड सेमेस्टर (सत्र 2013-17) व फोर्थ सेमेस्टर (सत्र 2012-16) की परीक्षा : आज, 05 से 20 नवंबर तक / समय : सुबह 02.00 से दोपहर 04.00 बजे तक / परीक्षा केंद्र : करीम सिटी कॉलेज, जमशेदपुर व टाटा कॉलेज, चाईबासा- एमबीए सेकेंड सेमेस्टर (सत्र 2013-15) की परीक्षा : आज, 05 से 12 नवंबर तक / समय : सुबह 09.00 से दोपहर 12.00 बजे तक / परीक्षा केंद्र : जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज- एमबीए फोर्थ सेमेस्टर (सत्र 2012-14) की परीक्षा : 05 से 17 नवंबर तक / समय : दोपहर 02.00 से शाम 05.00 बजे तक / परीक्षा केंद्र : जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेजइस महीने विश्वविद्यालय व कॉलेजों में छुट्टी- गुरुनानक जयंती : कल, 06 नवंबर / बिरसा जयंती व झारखंड स्थापना दिवस : 15 नवंबरजमशेदपुर वीमेंस कॉलेज- कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव : 14 नवंबर / 20 व 19 नवंबर को / स्थान ऑडियो विजुअल हॉल, कॉलेज भवन / समय : सुबह 10.00 बजे सेइंटरमीडिएट परीक्षा- वर्ष 2015 की इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए फार्म भरने की तिथि : 14 नवंबर सेइंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटीको-ऑपरेटिव कॉलेज स्टडी सेंटर- विभिन्न कोर्स में एडमिशन के लिए आवेदन की अंतिम तिथि : 30 नवंबर
लेटेस्ट वीडियो
कैंपस अपडेट (चाईबासा व घाटशिला के लिए )
कोल्हान विश्वविद्यालय- स्नातक पार्ट वन का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन : अंतिम तिथि : 20 नवंबर- बीएड (सत्र 2013-14) की वार्षिक परीक्षा : आज, 05 से 17 नबंबर तक / समय : दोपहर 02.00 से शाम 05.00 बजे तक / परीक्षा केंद्र : जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज, बहरागोड़ा कॉलेज बहरागोड़ा, जेएलएन कॉलेज चक्रधरपुर, जीसी जैन कॉमर्स कॉलेज चाईबासा- […]
Modified date:
Modified date:
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
