रक्तदाताओं को सम्मानित किया टाटा मोटर्स ने -टेल्को क्लब में वार्षिक रक्तदाता सम्मान समारोह आयोजित2013-2014 में 6006 यूनिट रक्तदानसंवाददाता, जमशेदपुर टेल्को क्लब में वार्षिक रक्तदाता सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि टाटा मोटर्स के प्लांट हेड एबी लाल ने रक्तदाताओं को सम्मानित करते हुए कहा कि रक्तदान सेवा के क्षेत्र में सबसे बड़ा दान है तथा यह मानवता की सबसे बड़ी सेवा है. जमशेदपुर में रक्तदान के प्रति लोग काफी जागरूक हैं. इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि जमशेदपुर ब्लड बैंक की चेयरपर्सन रुचि नरेंद्रन व टेल्को वर्कर्स यूनियन के महामंत्री चंद्रभान सिंह ने भी अपने विचार रखे. कार्यक्रम का संचालन व वार्षिक रिपोर्ट टाटा मोटर्स के सहायक महाप्रबंधक प्रवीण कौशल, धन्यवाद ज्ञापन गौतम घोष तथा संचालन एनवीआर राजू, भास्कर चटर्जी ने किया. कार्यक्रम में टाटा मोटर्स, टीएमएल ड्राइव लाइन, टेल्को वर्कर्स यूनियन, जमशेदपुर ब्लड बैंक के डॉक्टर व टेक्नीशियन, टेल्कॉन ब्लड डोनेशन सेंटर व वोलेंटरी ब्लड डोनर्स एसोसिएशन के पदाधिकारी शामिल हुए. इन्हें मिला सम्मानमैन्युफैक्चरिंग ग्रुप : प्रथम- टीएमएल ड्राइव लाईन (1082 यूनिट)द्वितीय- व्हेकिल फैक्टरी (1077 यूनिट)तृतीय- कैब एंड कौल फैक्टरी (587 यूनिट)सपोर्ट सर्विसेज ग्रुप : प्रथम- ट्रेनिंग एंड एचआर डिवीजन (552 यूनिट)द्वितीय- क्वालिटी (363 यूनिट)तृतीय- सीइएम डिवीजन (225 यूनिट)
BREAKING NEWS
Advertisement
रक्तदान सर्वोत्तम मानव सेवा : एबी लाल(फोटो दुबे जी की)
रक्तदाताओं को सम्मानित किया टाटा मोटर्स ने -टेल्को क्लब में वार्षिक रक्तदाता सम्मान समारोह आयोजित2013-2014 में 6006 यूनिट रक्तदानसंवाददाता, जमशेदपुर टेल्को क्लब में वार्षिक रक्तदाता सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि टाटा मोटर्स के प्लांट हेड एबी लाल ने रक्तदाताओं को सम्मानित करते हुए कहा कि रक्तदान सेवा के क्षेत्र […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement