28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाहर जाने वाले मजदूरों का निबंधन हो

जमशेदपुर: जिले की विभिन्न समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर झामुमो जिला कमेटी ने रमेश हांसदा के नेतृत्व में मंगलवार को उपायुक्त कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के बाद उपायुक्त के नाम 30 सूत्री मांग पत्र एडीएम को सौंपा गया. एडीएम ने समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया है. प्रमुख मांग टेंपो किराया […]

जमशेदपुर: जिले की विभिन्न समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर झामुमो जिला कमेटी ने रमेश हांसदा के नेतृत्व में मंगलवार को उपायुक्त कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के बाद उपायुक्त के नाम 30 सूत्री मांग पत्र एडीएम को सौंपा गया. एडीएम ने समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया है.

प्रमुख मांग
टेंपो किराया का मामला सुलझायें, आदिवासियों का पलायन पर रोक लगे, मनरेगा में सुधार हो, बाहर जानेवाले मजदूरों का निबंधन कराया जाये, मानगो, बागबेड़ा और मोहरदा जलापूर्ति योजना जल्द चालू कराया जाये, कंपनियों से निकलनेवाला गंदा पानी के लिए ठोस योजना बने,जजर्र बिजली के खंभों को बदला जाये.

प्रदर्शन में शामिल थे
केंद्रीय महासचिव शेख बदरुद्दीन, प्रमोद लाल, लालटू महतो, सागेन पूर्ति, लखाई हांसदा, फणीभूषण महतो, नसर फिरदौसी, अनवर अली, बबलू चौधरी, राज लकड़ा, शंकरी देवी, सुधीर सोरेन, दुलारी हेंब्रम आदि.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें