28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुंडा ने दी गिरफ्तारी, रघुवर खेमा अलग रहा

जमशेदपुर: जनमुद्दों को लेकर भाजपा ने सोमवार को पूर्व मुख्यमंत्री अजरुन मुंडा के नेतृत्व में आम बागान मैदान, साकची से जुलूस निकाला. जुलूस डीसी ऑफिस पहुंचा, जहां एक सभा हुई. इसके बाद अजरुन मुंडा, विधायक मेनका सरदार समेत 150 पार्टी कार्यकर्ताओं ने गिरफ्तारी दी. बाद में उन्हें पीसीआर से रिहा किया गया. देशव्यापी आंदोलन के […]

जमशेदपुर: जनमुद्दों को लेकर भाजपा ने सोमवार को पूर्व मुख्यमंत्री अजरुन मुंडा के नेतृत्व में आम बागान मैदान, साकची से जुलूस निकाला. जुलूस डीसी ऑफिस पहुंचा, जहां एक सभा हुई. इसके बाद अजरुन मुंडा, विधायक मेनका सरदार समेत 150 पार्टी कार्यकर्ताओं ने गिरफ्तारी दी. बाद में उन्हें पीसीआर से रिहा किया गया.

देशव्यापी आंदोलन के तहत निकले जुलूस में जिलाध्यक्ष राजकुमार श्रीवास्तव, पूर्व सांसद शैलेंद्र महतो, आभा महतो, अमरप्रीत सिंह काले समेत कई पार्टी नेता एवं कार्यकर्ता शामिल हुए. केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जुलूस में शामिल लोग डीसी ऑफिस पहुंचे. वहां ट्रेलर पर हुई सभा को अजरुन मुंडा, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मनोज सिंह ने संबोधित किया. उन्होंने केंद्र सरकार को हर मोर्चे पर विफल बताया.

संचालन राजकुमार श्रीवास्तव व धन्यवाद ज्ञापन विनोद सिंह ने किया. इसके बाद अजरुन मुंडा ने गिरफ्तारी दी. डीएसपी कन्हैया उपाध्याय के नेतृत्व में बिष्टुपुर थाना प्रभारी अवध यादव ने उन्हें गिरफ्तार किया. श्री मुंडा को बस में पीसीआर ले जाया गया, जहां से उन्हें व अन्य कार्यकर्ताओं को रिहा कर दिया गया.

सुरक्षा इंतजाम थे
जुलूस को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये थे. आम बागान में मजिस्ट्रेट व अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया था. डीसी ऑफिस के पास पीसीआर डीएसपी जेसिंटा केरकेट्टा और जिला सहकारिता पदाधिकारी मनोज कुमार दल-बल के साथ मौजूद थे. गिरफ्तारी के लिए वाहन का भी बंदोबस्त किया गया था.

सड़क पर लगा जाम
जुलूस के डीसी ऑफिस पहुंचने और सभा होने के कारण सड़क पर जाम लग गया. इस दौरान ट्रैफिक पुलिस के जवान गाड़ियां नियंत्रित करते दिखे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें