जमशेदपुर: बिष्टुपुर स्थित केएमपीएम इंटर कॉलेज में बारहवीं में दाखिले के साथ-साथ कॉलेज में अलग से संचालित होने वाले वोकेशनल कॉलेज में भी स्नातक में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. वोकेशनल कॉलेज में बीबीए, बीसीए, बीएसआइटी और बीएससी इन इन्वायरमेंटल साइंस एंड वाटर मैनेजमेंट की पढ़ाई होती है.
एआइसीटीइ की ओर से कॉलेज को फिलहाल 60-60 सीटों पर दाखिला लेने की अनुमति दी गयी है. प्रोस्पेक्ट्स सुबह 11 से शाम 6.30 बजे तक मिल रहा है. संस्थान द्वारा मेधावी बच्चों को स्कॉलरशिप देने की भी व्यवस्था की गयी है. समर इंटर्नशिप के दौरान कई कंपनियों में जॉब ट्रेनिंग की भी व्यवस्था है.
कॉलेज प्रबंधन ने बीसीए, बीबीए, बीएससी आइटी और इन्वायरमेंटल साइंस चारों कोर्स में दाखिले के लिए बारहवीं में न्यूनतम 45 फीसदी अंक निर्धारित किया है. बीबीए में किसी भी संकाय के विद्यार्थी दाखिला ले सकते हैं. बाकी कोर्स के लिए गणित, रसायन शास्त्र और भौतिकी अनिवार्य है.