28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रमेश, लालटू, फणी, मंगल, अजय ने की दावेदारी (28 उमा 23)

उपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुर प्रदेश स्तर पर गंठबंधन को लेकर झामुमो का अन्य सहयोगी दलों के साथ भले ही जिच कायम हो लेकिन जमशेदपुर लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले विधानसभा सीटों पर झामुमो के नेताओं ने अपनी दावेदारी पेश करनी शुरू कर दी है. मंगलवार को बहरागोड़ा, जुगसलाई, पोटका से छह-सात नेताओं ने अपनी दावेदारी पेश […]

उपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुर प्रदेश स्तर पर गंठबंधन को लेकर झामुमो का अन्य सहयोगी दलों के साथ भले ही जिच कायम हो लेकिन जमशेदपुर लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले विधानसभा सीटों पर झामुमो के नेताओं ने अपनी दावेदारी पेश करनी शुरू कर दी है. मंगलवार को बहरागोड़ा, जुगसलाई, पोटका से छह-सात नेताओं ने अपनी दावेदारी पेश की. गंठबंधन होने की स्थिति में झामुमो को जुगसलाई, बहरागोड़ा और घाटशिला की सीटें मिलनी तय है. अगर बात बनी तो झामुमो कांग्रेस से पोटका सीट भी छीन सकती है. पोटका की सीट पर जिलाध्यक्ष रमेश हांसदा ने खुद दावा ठोंक दिया है. इसी सीट पर परिवहन मंत्री चंपई सोरेन के पुत्र बाबूलाल सोरेन और झायुमो के जिलाध्यक्ष महावीर मुर्मू भी दावा करने वाले हैं. बाबूलाल सोरेन के करीबियों ने दावा किया है कि यदि उन्हें टिकट नहीं मिला तो वे निर्दलीय भी मैदान में उतर जायेंगे. बहरागोड़ा से पार्टी प्रत्याशी के रूप में कुणाल षाड़ंगी का नाम लगभग तय कर लिया गया है, लेकिन झामुमो जिला कमेटी के सचिव लालटू महतो और जमशेदपुर प्रखंड कमेटी के अध्यक्ष फणी भूषण महतो ने भी अपनी दावेदारी पेश कर केंद्रीय कमेटी पर दबाव बना दिया है. जुगसलाई से झामुमो प्रत्याशी के रूप में अजय रजक के अलावा विमल बैठा और मंगल कालिंदी ने भी दावेदारी पेश की है. गंठबंधन के तहत जमशेदपुर पूर्वी और पश्चिमी की सीट कांग्रेस को जायेगी. किसी कारण यदि वहां गंठबंधन टूटता है तो दोनों ही सीटों पर झामुमो का प्रत्याशी तैयार है. पिछली बार पश्चिमी से मोहन कर्मकार और पूर्वी से प्रमोद लाल ने चुनाव लड़ा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें