28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धार्मिक स्थलों में चुनाव प्रचार पर रोक (फोटो उमा 24)

– छठ-मुहर्रम नहीं लगेंगे राजनीतिक लाभ के लिए शिविर- राजनीतिक दलों को झंडा-बैनर हटाने का निर्देशबैठक में उपस्थित थेउपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल, एसएसपी एवी होमकर, सिटी एसपी कार्तिक एस, घाटशिला के एसडीओ गिरजा शंकर प्रसाद, धालभूम के एसडीओ प्रेम रंजन, निर्वाचन के वरीय प्रभारी अनिल कुमार राय, उप निर्वाचन पदाधिकारी गायत्री कुमारी और राजनीतिक दलों […]

– छठ-मुहर्रम नहीं लगेंगे राजनीतिक लाभ के लिए शिविर- राजनीतिक दलों को झंडा-बैनर हटाने का निर्देशबैठक में उपस्थित थेउपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल, एसएसपी एवी होमकर, सिटी एसपी कार्तिक एस, घाटशिला के एसडीओ गिरजा शंकर प्रसाद, धालभूम के एसडीओ प्रेम रंजन, निर्वाचन के वरीय प्रभारी अनिल कुमार राय, उप निर्वाचन पदाधिकारी गायत्री कुमारी और राजनीतिक दलों से कांग्रेस के संजय सिंह आजाद, भाजपा के कमल किशोर, झामुमो के जिला अध्यक्ष रमेश हांसदा, झाविमो जिला अध्यक्ष हाजी फिरोज खान, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के शशि कुमार, सीपीआइ(एम) के जेके मजूमदार, बसपा के चंद्रशेखर, आजसू के प्राण कृष्ण महतो.——————वरीय संवाददाता, जमशेदपुरउपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी डॉ अमिताभ कौशल ने सोमवार को जिला मुख्यालय सभागार में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की. बैठक में दलों के प्रतिनिधियों को आदर्श आचार संहिता की प्रति दी गयी. छठ एवं मुहर्रम को देखते हुए मत प्राप्त करने के लिए जातीय या सांप्रदायिक भावनाओं की दुहाई नहीं देने, मंदिर, मसजिद, गिरजा घर समेत पूजा के अन्य स्थानों का चुनाव प्रचार के मंच के रूप में प्रयोग नहीं करने का निर्देश दिया. निर्देश दिया कि किसी भी राजनीतिक दल या दल से जुड़ी संस्था राजनीतिक लाभ के लिए छठ एवं मुहर्रम पर शिविर न लगाये. शिविर लगाने पर आचार संहिता उल्लंघन का केस दर्ज किया जायेगा. उपायुक्त ने सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को जल्द सार्वजनिक स्थलों पर लगे झंडा, बैनर, होर्डिंग हटाने का निर्देश दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें