फोटोआरजेएन 1 – अज्ञात युवक की लाश.प्रतिनिधि, राजनगरहाता-चाईबासा मुख्य मार्ग के लोधा पहाड़ मोड़ पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक अज्ञात युवक की मौत हो गयी. युवक की उम्र लगभग 30 वर्ष है. युवक जींस-पैंट एवं नीले-काले रंग की टी-शर्ट पहने हुए था. घटना की सूचना मिलने के पश्चात थाना प्रभारी मनोज कुमार गुप्ता ने घटनास्थल जाकर लाश को अपने कब्जे में ले लिया. घटना के संबंध में थाना प्रभारी मनोज कुमार गुप्ता ने बताया कि लोधापहाड़ के नजदीक मोड़ पर अज्ञात युवक की लाश पड़ी हुई थी. लाश के नजदीक हीरोहोंडा स्पलेंडर प्लस मोटरसाइकिल (संख्या-जेएच10ए-1026) क्षतिग्रस्त होकर पड़ी थी. ऐसी संभावना व्यक्त की जा रही है कि किसी अज्ञात वाहन ने धक्का मार दिया था. हालांकि पोस्टमार्टम के बाद ही बात साफ हो पायेगी. थाना प्रभारी ने यह भी बताया कि गाड़ी से ऑनर बुक मिला है. जिसमें मांकी मुंडा, पिता सुबला मुंडा ग्राम इष्ट कुमार धुनी कोलियारी, पो. चिरकुंड, धनबाद अंकित है. उक्त पते पर थाना प्रभारी ने संपर्क किया. समाचार लिखे जाने तक अज्ञात लाश की पहचान नहीं हो पायी है.
Advertisement
अज्ञात वाहन से अज्ञात युवक की मौत
फोटोआरजेएन 1 – अज्ञात युवक की लाश.प्रतिनिधि, राजनगरहाता-चाईबासा मुख्य मार्ग के लोधा पहाड़ मोड़ पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक अज्ञात युवक की मौत हो गयी. युवक की उम्र लगभग 30 वर्ष है. युवक जींस-पैंट एवं नीले-काले रंग की टी-शर्ट पहने हुए था. घटना की सूचना मिलने के पश्चात थाना प्रभारी मनोज […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement