फोटो21 नोवा 1 – विजेता टीम को पुरस्कृत करते मंगल सुरेन.प्रतिनिधि, नोवामुंडीआदर्श युवा ग्रामीण विकास समिति के तत्वावधान में जेटिया स्थित रॉकेट मैदान में आयोजित दो दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. फाइनल मुकाबले में दिमबादिरी की टीम ने 3-2 से सनराइज क्लब कोचड़ा को हरा कर खिताब पर कब्जा कर लिया. इस टूर्नामेंट में कुल 32 टीमों ने भाग लिया. निर्धारित समय में दोनों टीमों ने बराबर गोल किये. पेनाल्टी शूट आउट में टिमबादिरी की टीम विजेता व सनराइज क्लब उपविजेता रही. इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद भाजपा नेता मंगल सिंह सुरेन ने सात हजार रुपये नकद राशि, खस्सी प्रदान कर पुरस्कृत किया. वहीं उपविजेता टीम को मुखिया सोमनाथ बोयपाई ने पांच हजार रुपये नकद राशि, खस्सी व जरसी दिये. सेमीफाइनल में पहुंची मुर्गा इलेवन टीम को प्रखंड अध्यक्ष बंगाली प्रधान ने तीन हजार रुपये नकद राशि खस्सी व जरसी व चौथा स्थान पाने वाले युवा क्लब सिलदौरी को ग्रामीण मुंडा चंद्र मोहन तिरिया ने तीन हजार रुपये नकद राशि खस्सी व जरसी प्रदान किये.इस मौके पर आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह को संबोधित करते हुए मंगल सिंह सुरेन ने कहा कि प्रतियोगिता में हार-जीत होती है. लेकिन हार-जीत की पहली सीढ़ी होती है. लेकिन हार-जीत की पहली सीढ़ी होती है. लक्ष्य के साथ हर झंझावतों से जूझते हुए आगे विजेता का खिताब मिलना तय है. मौके पर रामनाथ मुखी, अनिल गोप, महेंद्र थापा, रमेश तिरिया, मनोज गोप, बालीराम लागुरी, गोकुल गोप समेत अन्य उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
दिमबादिरी ने 3-2 से सनराइज को हरा खिताब पर कब्जा किया
फोटो21 नोवा 1 – विजेता टीम को पुरस्कृत करते मंगल सुरेन.प्रतिनिधि, नोवामुंडीआदर्श युवा ग्रामीण विकास समिति के तत्वावधान में जेटिया स्थित रॉकेट मैदान में आयोजित दो दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. फाइनल मुकाबले में दिमबादिरी की टीम ने 3-2 से सनराइज क्लब कोचड़ा को हरा कर खिताब पर कब्जा कर लिया. इस टूर्नामेंट […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement