– कदमा थाने में टिस्को कर्मी ने कराया मामला दर्ज – बैंक अधिकारियों पर सूचना देने के बावजूद कार्रवाई नहीं करने का आरोप – पूरे मामले की जांच में जुटी कदमा पुलिस वरीय संवाददाता, जमशेदपुरटिस्को कर्मी के बैंक खाते से क्रेडिट कार्ड के जरिये अरब देश के रुबिया में 1.18 लाख रुपये की निकासी कर ली गयी. कदमा के अनिल सुर पथ स्थित गणेश वाटिका निवासी टाटा स्टील कर्मी कनक दास ने इस संबंध में कदमा थाने में शिकायत की है. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. श्री दास का आरोप है कि इस संबंध में बैंक अधिकारियों को लिखित व मौखिक शिकायत के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गयी. कनक दास ने स्टेट बैंक के मैनेजर, सीइओ समेत एसएसपी व कदमा पुलिस को इसकी जानकारी दी है. श्री दास ने बताया कि घटना 19 अक्तूबर की शाम साढ़े चार बजे की है. इस दौरान वह घर पर थे. इस बीच उनके मोबाइल फोन पर मैसेज आया कि उनके खाता से 1.18 लाख रुपये की निकासी कर ली गयी है. छानबीन में पता चला कि अरब देश के रुबिया से 75 हजार की निकासी की गयी है, जिसका भारत में कीमत 1.18 लाख रुपये है. उन्होंने बताया कि उक्त राशि निकालने के कुछ देर बाद और सात बार रुपये निकालने का प्रयास किया गया. उन्होंने कहा कि ऑन लाइन बैंकिंग से क्रेडिट कार्ड के जरिये ट्रांजेक्शन करने पर खाता धारक को पहले एक मैसेज आता है, जो उन्हें नहीं मिला. इसका कारण उन्होंने बैंक पदाधिकारियों से जानने का प्रयास किया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला. इसकी जानकारी उन्होंने बैंक को लिखित रूप में दी, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई. अंत में सूचना पुलिस को दी.
BREAKING NEWS
Advertisement
टिस्को कर्मी के खाते से अरब में 1.18 लाख निकाले
– कदमा थाने में टिस्को कर्मी ने कराया मामला दर्ज – बैंक अधिकारियों पर सूचना देने के बावजूद कार्रवाई नहीं करने का आरोप – पूरे मामले की जांच में जुटी कदमा पुलिस वरीय संवाददाता, जमशेदपुरटिस्को कर्मी के बैंक खाते से क्रेडिट कार्ड के जरिये अरब देश के रुबिया में 1.18 लाख रुपये की निकासी कर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement