जमशेदपुर: साकची स्थित द ग्रेजुएट स्कूल कॉलेज फॉर वीमेंस में इंटर और स्नातक पार्ट वन में डायरेक्ट एडमिशन चल रहा है. डयरेक्ट एडमिशन के बाद सीटें खाली रहीं, तो मेधा (प्राप्तांक) के आधार पर सेलेक्शन लिस्ट प्रकाशित की जायेगी. ऐसा न होने की स्थिति में कॉलेज प्रशासन सेकेंड कटऑफ भी जारी कर सकता है.
फिलहाल इंटर और स्नातक के परंपरागत पाठय़क्रमों के अलावा तीन वर्षीय स्नातक स्तरीय वोकेशनल कोर्स में भी दाखिला लिया जा रहा है. हालांकि, वोकेशनल कोर्स में सीटें सीमित हैं और आवेदक अधिक.