जमशेदपुर. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि उनकी पार्टी गंठबंधन के तहत विधान सभा चुनाव लड़ेगी. बात आगे बढ़ रही है. अभी तक जो बात आगे बढ़ी है उससे गंठबंधन और मजबूत होता दिख रही है.
उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान सभी राजनीतिक पार्टियां अपने-अपने हिसाब से तैयारी करती है. कांग्रेस पार्टी द्वारा उन्हें गंठबंधन का नेता मान लिया संबंधी एक सवाल पर हेमंत सोरेन ने कहा कि सहयोगी दलों ने जो जिम्मेदारी दी है उसे पूरी जवाबदेही के साथ पूरा करेंगे.
यूथ इंटक ने ज्ञापन सौंपा
ठेका मजदूरों का न्यूनतम वेतन बढ़ाये जाने की मांग को लेकर यूथ इंटक के राष्ट्रीय सचिव संजीव श्रीवास्तव और कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष अजय सिंह के नेतृत्व में मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा गया. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के जमशेदपुर आगमन पर एयरपोर्ट में प्रतिनिधिमंडल ने उन्हें ज्ञापन सौंपा. जिस पर उन्होंने सकारात्मक विचार करने का आश्वासन दिया. मौके पर संजीव श्रीवास्तव, रविंद्र झा आदि मौजूद थे.