जमशेदपुर: अपने संबोधन में हिदायतुल्लाह खान ने कहा कि झामुमो से उनका दिल का और गुरुजी के साथ परिवार का रिश्ता है. बुरे वक्त में गुरुजी ने उनके सिर पर हाथ रखकर उन्हें बेटा कहते हुए भरोसा दिलाया था कि वे किसी भी मुसीबत में उनके साथ रहेंगे.
माइकल जॉन प्रेक्षागृह में आयोजित मिलन समारोह में हिदायत खान और उनके समर्थकों का झामुमो में शामिल होने पर मुख्यमंत्री ने स्वागत किया.
इस अवसर पर विधायक रामदास सोरेन, महासचिव राजू गिरि, मोहन कर्मकार, गणोश चौधरी, शेख बदरुद्दीन, रमेश हांसदा, महावीर मुमरू, लालटू महतो, सागेन पूर्ति, प्रमोद लाल, अजय रजक ने भी उनका अभिनंदन किया. समारोह का संचालन जिलाध्यक्ष रमेश हांसदा और शकील आजमी ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन लालटू महतो ने दिया. इस अवसर पर जुगसलाई के मौलाना ने हेमंत सोरेन की तारीफ में सेहरा पढ़ा.