जमशेदपुर: टाटा स्टील के करीब 880 कर्मचारियों को आइबी पर प्वाइंट वैल्यू नहीं मिलने के मामले को लेकर यूनियन के महामंत्री बीके डिंडा ने कंपनी के आइआर के पदाधिकारी बीबी दास को एक पत्र लिखा है. पत्र में कहा गया है कि आइबी पर प्वाइंट वैल्यू को लेकर जो समझौता मैनेजमेंट और यूनियन के बीच हुआ है.
उसे तत्काल लागू कर दिया गया, लेकिन 880 कर्माचरियों को इसका लाभ नहीं मिल पाया है. उन्होंने कहा है कि न्यू बार मिल, एच ब्लास्ट फर्नेस, पिलेट प्लांट, एलडी 3 समेत कई विभागों में कर्मचारी आइबी पर प्वाइंट वैल्यू का लाभ नहीं ले पाये हैं. इसका समाधान तत्काल निकालने की मांग की गयी है.
आज एलडी 3 के कमेटी मेंबर संतोष सिंह ने खुद महामंत्री बीके डिंडा से मुलाकात की, जिसके बाद उन्होंने बताया कि उनके विभाग में सबसे ज्यादा कर्मचारियों को नुकसान हुआ है. इसका लाभ तत्काल दिलाया जाये.