आदित्यपुर: सुवर्णरेखा बहुद्देशीय परियोजना के वैसे विस्थापित जिनको अनुदान राशि मिल चुकी है, उन्हें स्वरोजगार से जोड़ने का प्रयास किया जायेगा. विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार केंद्रीय जल आयोग की टीम परियोजना के कार्यो का अवलोकन कर रही है.
टीम चांडिल में डैम मछली पालन के लिये केज सिस्टम को देख प्रभावित हुई. आयोग व विभाग के पदाधिकारियों ने चांडिल में पातकुम स्थित संग्रहालय व शीश महल को भी देखा.
इस अवसर पर परियोजना के अपर निदेशक गौरीशंकर मिंज, विशेष भू-अजर्न पदाधिकारी रंजना मिश्र, पुनर्वास पदाधिकारी, एस व इइ उपस्थित थे.