Advertisement
एनआइटी के 164 स्टूडेंट्स लॉक
आदित्यपुर : एनआइटी, जमशेदपुर में आयोजित कैंपस सलेक्शन के दौरान टीसीएस कंपनी ने विभिन्न विषयों के 164 स्टूडेंट्स को जॉब ऑफर दिया है. संस्थान की ओर से दावा किया गया है कि अब तक के इतिहास में यह पहला मौका है, जब एक कंपनी ने 150 स्टूडेंट्स से ज्यादा को एक साथ लॉक किया है. […]
आदित्यपुर : एनआइटी, जमशेदपुर में आयोजित कैंपस सलेक्शन के दौरान टीसीएस कंपनी ने विभिन्न विषयों के 164 स्टूडेंट्स को जॉब ऑफर दिया है. संस्थान की ओर से दावा किया गया है कि अब तक के इतिहास में यह पहला मौका है, जब एक कंपनी ने 150 स्टूडेंट्स से ज्यादा को एक साथ लॉक किया है.
कंपनी ने बीटेक के छात्रों को 3.18 लाख व एमटेक व एमसीए के स्टूडेंट्स को 3.34 लाख सलाना का पैकेज दिया है. इनमें मेटलर्जी के 42, इलेक्ट्रिकल के 25, सिविल के 16, प्रोडक्श्न के 15, मैकेनिकल के 20, इलेक्ट्रॉनिक्स के 7, कंप्यूटर साइंस के 3, एमसीए में 28 व एमटेक में 8 छात्र शामिल हैं. संस्थान के प्रो इंचार्ज (मीडिया रिलेशन) डॉ राजीव भूषण ने बताया कि गत वर्ष टीसीएस ने ही अकेले 111 स्टूडेंट्स को जॉब ऑफर दिया था. उन्होंने कहा कि इस वर्ष जुलाई से शुरू हुआ प्लेसमेंट अगले वर्ष अप्रैल माह तक चलेगा, जिसमें फाइनल इयर के सभी छात्रों का प्लेसमेंट हो जायेगा.
अब तक 337 स्टूडेंट्स को मिले जॉब ऑफर
इस साल 28 जुलाई से शुरू हुए कैम्पस सेलेक्शन में अब तक 337 छात्रों को जॉब ऑफर मिल चुके हैं. अमेजन कंपनी ने संस्थान में कंप्यूटर साइंस के 5 छात्रों को 21-21 लाख प्रतिवर्ष (एलपीए) के पैकेज का ऑफर किया, जो इस साल का सबसे बड़ा पैकेज है.
मारुति सुजुकी ने मैकेनिकल के 4 व इलेक्ट्रिकल के 3 छात्रों को 6.50 एलपीए, स्टील स्ट्रीप ह्वील्स लि, छत्तीसगढ़ ने पहली बार प्रोडक्शन के 3 व मैकेनिकल के 1 छात्र को 4.20 पर एलपीए, एकोलाइट ने कंप्यूटर साइंस के 2 छात्र को 8 एलपीए, योडली इंफोटेक ने कंप्यूटर साइंस के 7 छात्रों को 7.22 एलपीए, पोलारिस एफटी ने इलेक्ट्रॉनिक्स के 13 व कंप्यूटर साइंस के 1 व एमसीए के 12 छात्रों को 4.45 एलपीए, सीमेंस ने इलेक्ट्रॉनिक्स के 3 व इलेक्ट्रिकल के 2 छात्रों को 5 एलपीए, आइबीआइबीओ ने कंप्यूटर साइंस के 5 छात्रों को 6.50 एलपीए, इरिक्शन ने इलोक्ट्रॉनिक्स के 10 व कंप्यूटर साइंस के 5 छात्रों को 3.45 एलपीए तथा म्यू सिग्मा ने 18 छात्रों को 4.5 एलपीए का ऑफर किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement