22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले में हाई अलर्ट, कर्मियों की छुट्टी रद्द

जमशेदपुर: चक्रवात तूफान हुडहुड की आशंका को देखते हुए जिला प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है. राज्य आपदा प्रबंधन विभाग के निर्देश पर डीसी डॉ अमिताभ कौशल, एडीसी सह आपदा प्रबंधन के नोडल ऑफिसर सुनील कुमार ने सभी बीडीओ-सीओ के साथ वीडियो कांफ्रेसिंग की. डीसी ने आदेश दिया है कि सभी बीडीओ-सीओ एवं प्रखंड-अंचल […]

जमशेदपुर: चक्रवात तूफान हुडहुड की आशंका को देखते हुए जिला प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है. राज्य आपदा प्रबंधन विभाग के निर्देश पर डीसी डॉ अमिताभ कौशल, एडीसी सह आपदा प्रबंधन के नोडल ऑफिसर सुनील कुमार ने सभी बीडीओ-सीओ के साथ वीडियो कांफ्रेसिंग की. डीसी ने आदेश दिया है कि सभी बीडीओ-सीओ एवं प्रखंड-अंचल के कर्मियों की रविवार, सोमवार और मंगलवार की छुट्टी रद्द कर दी गयी है.

बीडीओ- सीओ को निर्देश दिया गया है कि बीते वर्ष आये फेलिन को लेकर पूर्व से कम्यूनिकेशन प्लान तैयार है. इसके माध्यम से गांवों से संपर्क में रहें, ताकि किसी तरह की आपदा आने पर तत्काल राहत व बचाव टीम को संबंधित गांवों में भेजा जा सके. तूफान से ज्यादा प्रभावित होने वाले संभावित क्षेत्रों में अभी से पक्के सरकारी भवन को रिलिफ सेंटर के रूप में चिन्हित करने का निर्देश दिया गया है.

बागबेड़ा समेत अन्य नदी किनारे को क्षेत्रों में बाढ़ की आशंका को देखते हुए नाव, गोताखोर एवं रबर ट्यूब की व्यवस्था रखने का निर्देश दिया गया है. गैर टिस्को क्षेत्र में तूफान से लंबे समय तक बिजली गुल होने से पेयजल आपूर्ति की समस्या उत्पन्न होने की आशंका को देखते हुए तीनों निकायों के विशेष पदाधिकारियों को पर्याप्त संख्या में टैंकर की व्यवस्था रखने का निर्देश दिया गया है. जिला नियंत्रण कक्ष को आपदा नियंत्रण कक्ष में परिवर्तित करते हुए 24 घंटे सक्रिय रखने का निर्देश दिया गया है.

12 अक्तूबर को फेलिन व हुडहुड का संयोग

तूफान के साथ 12 अक्तूबर का अजीब संयोग माना जा रहा है. गत वर्ष 12 से 14 अक्तूबर तक फेलिन तूफान का जिले में प्रकोप था. 12 अक्तूबर से तेज बारिश और हवा के साथ तूफान का प्रभाव जिले ने ङोला था, जिसमें लगभग 17 सौ कच्चे-पक्के मकान, पुल-पुलिया क्षतिग्रस्त व ध्वस्त हो गये थे. इस वर्ष भी 12 अक्तूबर को हुडहुड की आशंका व्यक्त की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें