यूरेनियम कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (यूसिल) के खदानों के नवीकरण की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. जादूगोड़ा और भाटीन खादान में अगले 10 से 12 दिन के भीतर उत्पादन शुरू हो जाने की उम्मीद है. राज्य सरकार की ओर से किये गये क्लियरेंस की कॉपी खनन विभाग को प्राप्त हो गयी.
जिले के खनन पदाधिकारी रत्नेश कुमार सिन्हा से यूसिल के उच्चधिकारियों ने मुलाकात कर संबंधित जानकारी दी. इस दौरान कागजी प्रक्रिया पूर्ण की गयी. फिलहाल प्रशासन और यूसिल के बीच होने वाले डीड को लेकर स्टाम्प पेपर कितने का होगा इसका आकलन अभी बाकी है. जिसके बाद स्टाम्प पेपर के लिए ट्रेजरी में आवेदन किया जायेगा. इस बार खादान लीज नवीकरण के तहत यूसिल को 2014 से 2034 तक यानि 20 साल का लीज दिया जायेगा. गौरतलब है कि करीब एक माह से यूसिल की खदान बंद है. भारत सरकार द्वारा सुप्रीम कोर्ट के आदेश को लागू करने के बाद जादूगोड़ा माइंस को बंद कर दिया गया है.