जमशेदपुर : उलीडीह थानांतर्गत रामनगर शंकोसाई रोड नंबर एक निवासी अनिल सिंह के घर का ताला तोड़ कर अलमारी में रखे करीब दो लाख रुपया के गहने चोरी कर ली गयी. घटना सोमवार देर रात की है. इस संबंध में अनिल सिंह के बयान पर अज्ञात को खिलाफ उलीडीह थाना में मामला दर्ज कराया गया है. अनिल सिंह मानगो बस स्टैंड में एजेंट हैं. इस संबंध में अनिल सिंह की पत्नी शोभा देवी ने बताया कि सोमवार की रात करीब 11.30 बजे लाइट आने के बाद दोनों सोने चले गये.
इसके बाद चोरों ने मेन गेट का ताला तोड़ कर बेडरूम को बाहर से बंद कर दिया. इसके बाद अलमारी तोड़कर करीब दो लाख के गहने साथ ले गये. वहीं किचन में रखे सरसो तेल को फर्श पर गिरा दिया और टं्रक में रखे सामान को बिखेर दिया.
* सुबह नींद खुली, तो मिली जानकारी
शोभा देवी ने बताया कि सुबह पांच बजे घर की गाय का आवाज से हमारी नींद खुली. हमने कमरा का गेट बाहर से बंद पाया. हम लोगों ने पड़ोस के लोगों को आवाज लगायी. पास के युवक ने घर में प्रवेश कर कमरा का गेट खोला. इसके बाद हमने दूसरे कमरा में जा कर देखा कि अलमारी तोड़कर चोरी कर ली गयी है.
* दो माह पूर्व घर में हुए थे शिफ्ट
शोभा देवी ने बताया कि वह दो माह पूर्व ही शंकोसाई रोड नंबर एक में घर बना कर शिफ्ट हुई है. इससे पूर्व वह सोनारी में किराया के मकान में रहती थी.