जमशेदपुर : पांच दिनों की छुट्टियों के बाद मंगलवार को बैंक खुलने पर लोगों ने चैन की सांस ली. हालांकि कई दिनों बाद बैंक खुलने के कारण मंगलवार को शहर के सभी बैंकों की शाखा में ग्राहकों की भीड़ रही. बंद के दौरान जमशेदपुर के बैंकों में करीब 2500 करोड़ रुपये का कारोबार (लेन-देन) प्रभावित हुआ.
अधिकांश निजी कंपनियों में दुर्गापूजा की छुट्टी होने के कारण बैंकों पर अधिक लोड नहीं पड़ा. टाटा ग्रुप की कंपनियां खुली रहने के कारण इसका असर देखा गया. जमशेदपुर में हर दिन करीब 650 करोड़ रुपये के चेक क्लियर होते हैं. छुट्टी के दौरान ये चेक फंसे रहे. जमशेदपुर के सभी बैंक की शाखाओं में मंगलवार की देर शाम तक कर्मचारी अपनी सीट पर जमे रहे. बैंक प्रबंधन ने दावा किया कि किसी भी ग्राहक को मायूस होकर नहीं लौटने दिया गया.