जमशेदपुर : प्री मैच्योर व कमजोर बच्चों का समुचित इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल में नवजात सघन चिकित्सा इकाई (एनआइसीयू) व पेडियेट्रिक इंटेसिव केयर यूनिट (पीआइसीयू) का निर्माण शुरू हो गया.
यह जल्द ही बन कर तैयार हो जायेगी. इसकी जानकारी अस्पताल अधीक्षक डॉक्टर आरवाई चौधरी ने दी. उन्होंने कहा कि ये यूनिट शिशु वार्ड के पास स्थित चर्म रोग वार्ड को शिफ्ट कर उसकी जगह खोली जा रही है. ये वार्ड पांच-पांच बेड के होंगे. इसमें लगने वाले उपकरण की खरीदारी जल्द की जायेगी.
क्या है एनआइसीयू. एक माह तक के उस नवजात को एनआइसीयू में रखा जाता है, जिसके शरीर का विकास ठीक से नहीं हो रहा हो. सांस व अन्य प्रकार की बीमारी से ग्रसित बच्चों का भी यहां रखा जाता है.क्या है पीआइसीयू. एक साल से अधिक उम्र के बच्चे (गंभीर रूप से बीमार) का इलाज पीआइसीयू में किया जाता है.