जमशेदपुर: पारडीह चौक के पास बने जेएन टाटा प्रवेश द्वार एवं चेपा पुल में बने शहीद अशफाकउल्लाह खान प्रवेश द्वार को हटाया जायेगा. मानगो-पारडीह रोड चौड़ीकरण में आ रही बाधा को देखते हुए इन्हें हटा लेने का निर्देश दिया गया है. पथ निर्माण विभाग ने नोटिस निकाल कर पारडीह चौक स्थित प्रवेश द्वार को नौ अक्तूबर तक हटा लेने को कहा है.
झारखंड अलग बनने के बाद पारडीह चौक, चेपा पुल चौक, डिमना चौक एवं मानगो पुल पर लोहे के पाइप का प्रवेश द्वार बनाया गया था. चेपापुल स्थित प्रवेश द्वार मानगो अक्षेस द्वारा बनाया गया था, जिसे हटाने की प्रक्रिया शुरू की गयी है.
पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता द्वारा प्रकाशित नोटिस में कहा गया है कि पारडीह चौक के समीप लगे लोहे के ट्यूबलर प्रवेश द्वार से कार्य में बाधा उत्पन्न हो रही है. नोटिस में कहा गया है कि प्रवेश द्वार जिस विभाग का संस्थान का है उसे नौ अक्तूबर तक अवश्य हटा लें.
‘‘ मानगो-पारडीह रोड चौड़ीकरण के लिए दोनों प्रवेश द्वार हटाना आवश्यक है. चेपापुल में लगे प्रवेश द्वार को एमएनएसी द्वारा लगाया गया था, लेकिन पारडीह चौक में प्रवेश द्वार किसके द्वारा लगाया गया है यह विभाग को पता नहीं है. विभाग ने नौ अक्तूबर तक पारडीह चौक के प्रवेश द्वार को हटा लेने कहा है.
-अरुण कुमार राणा, कार्य पालक अभियंता पथ निर्माण विभाग, जमशेदपुर प्रमंडल.