जमशेदपुर : कोल्हान विश्वविद्यालय में परीक्षा नियंत्रक से मारपीट की घटना के बाद विश्वविद्यालय ने अधिकारियों की सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है. कुलपति डॉ आरपीपी सिंह ने बताया कि उन्होंने राजभवन जा कर घटना की जानकारी दी है.
साथ ही परीक्षा नियंत्रक डॉ गंगा प्रसाद सिंह को बॉडी गार्ड उपलब्ध कराने की भी मांग की गयी है. डीआइजी मोहम्मद नेहाल द्वारा विश्वविद्यालय परिसर में पुलिस चौकी स्थापित की घोषणा किये जाने पर डॉ सिंह ने बताया कि इस मामले में पुलिस का पूरा सहयोग मिल रहा है. चूंकि घटना के बाद विश्वविद्यालय परिसर में दहशत का माहौल है. इसलिए अधिकारियों की भी सुरक्षा जरूरी है. इसलिए पुलिस चौकी के अलावा सुरक्षा बढ़ाये जाने की मांग की गयी है.