27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर बंद असरदार, 467 गिरफ्तार

जमशेदपुर:शहर में फ्लाइओवर बनाने की मांग पर झाविमो की ओर से शनिवार को बुलाया गया जमशेदपुर बंद असरदार रहा. साकची, बिष्टुपुर समेत शहर के सभी बाजार बंद रहे. सिनेमा हॉल, मॉल, पेट्रोल पंप, मिनी बस एवं टेंपो का परिचालन बंद रहा. दोपहर के बाद आवागमन सामान्य हुआ. पूजा बाजार होने के कारण साकची-बिष्टुपुर की कई […]

जमशेदपुर:शहर में फ्लाइओवर बनाने की मांग पर झाविमो की ओर से शनिवार को बुलाया गया जमशेदपुर बंद असरदार रहा. साकची, बिष्टुपुर समेत शहर के सभी बाजार बंद रहे. सिनेमा हॉल, मॉल, पेट्रोल पंप, मिनी बस एवं टेंपो का परिचालन बंद रहा. दोपहर के बाद आवागमन सामान्य हुआ. पूजा बाजार होने के कारण साकची-बिष्टुपुर की कई दुकानें खुल गयीं. पुलिस ने झाविमो के केंद्रीय सचिव अभय सिंह, जिला अध्यक्ष हाजी फिरोज खान समेत 467 बंद समर्थकों को गिरफ्तार किया, जिन्हें दोपहर बाद छोड़ दिया गया. मानगो में बंद समर्थकों ने कुछ बसों एवं टेंपो को निशाना बनाने का प्रयास किया. बंद को देखते हुए शहर के प्रमुख चौराहों पर पुलिसकर्मियों की तैनाती की गयी थी. साकची, मानगो चौक पर वज्र वाहन को तैनात रखा गया था.

रात से शुरू हो गयी थी गिरफ्तारी

बंद को विफल बनाने के लिए पुलिस ने शुक्रवार की रात से ही झाविमो समर्थकों के घरों पर छापामारी शुरू कर दी थी. छापेमारी कर जिला महामंत्री बबुआ सिंह, शशि मिश्र, झावियुमो के जिला अध्यक्ष पप्पू सिंह, टेल्को मंडल अध्यक्ष सुजीत सिंह, अनूप सिंह बागबेड़ा मंडल अध्यक्ष विनोद जायसवाल, जिला प्रवक्ता नितेश मित्तल, सोनारी मंडल अध्यक्ष सुनील सिंह, डॉ नसर फिरदौसी समेत कई झाविमो समर्थकों को गिरफ्तार किया गया था. झाविमो के केंद्रीय सचिव अभय सिंह, जिला अध्यक्ष हाजी फिरोज खान को गिरफ्तार करने के लिए सुबह-सुबह घर में दबिश दी गयी, लेकिन दोनों हाथ नहीं लगे.

बाजार रहे बंद

बंद को दुकानदार एवं आम लोगों का समर्थन मिला. मानगो, साकची,सोनारी, कदमा, बिष्टुपुर, जुगसलाई, परसुडीह, बर्मामाइंस, गोलमुरी, टेल्को, गोविंदपुर, बिरसानगर, बारीडीह, सिदगोड़ा समेत सभी क्षेत्रों की दुकानें बंद रहीं.

दोपहर बाद शुरू हुआ मिनी बस का परिचालन

मिनी बस एसोसिएशन के महामंत्री संजय पांडेय ने बताया कि सभी 120 मिनी बसें स्टैंड में ही खड़ी रही. दोपहर बाद से कुछ मिनी बसों का परिचालन शुरू हुआ.

कुछ टेंपो चले, वसूला मनमाना किराया

अधिकांश मार्गो में एक-दो टेंपो चले. टेंपो चालकों ने मनमाना किराया वसूला. शिक्षित बेरोजगार टेंपो चालक संघ के महामंत्री श्याम किंकर झा ने बताया कि बंद के कारण लगभग 12 हजार टेंपो नहीं चले.

यात्री व विद्यार्थी रहे परेशान

मिनी बस व टेंपो का परिचालन नहीं होने से यात्रियों, विद्यार्थियों व अन्य को काफी परेशानी हुई. हालांकि परीक्षार्थियों को बंद से मुक्त रखने की घोषणा की गयी थी, लेकिन टेंपो-मिनी बस का परिचालन नहीं होने के कारण परीक्षार्थियों को भी परेशानी उठानी पड़ी.

नहीं चलीं मध्यम दूरी की बसें

बस ऑनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष उदय शर्मा के अनुसार बंद के कारण टाटा रांची, टाटा -चाईबासा, बहरागोड़ा, मुसाबनी, पुरुलिया की ओर दिन में जाने वाली लगभग 100 बसें नहीं चलीं. शाम में बसों का परिचालन सामान्य हुआ.

बंद सफल, मिला व्यापक समर्थन : अभय सिंह

झाविमो के केंद्रीय सचिव अभय सिंह ने बंद को शांतिपूर्ण व ऐतिहासिक सफल बताया. सभी वर्गो ने समर्थन किया. श्री सिंह ने कहा कि बंद की सफलता साबित करती है कि फ्लाइओवर के मुद्दे पर अब समझौता नहीं हो सकता है. रात में छापामारी कर झाविमो समर्थकों को गिरफ्तार कर आंदोलन को कुचलने का प्रयास किया गया है. दुर्गापूजा के बाद आंदोलन और तेज किया जायेगा.

बंद को मिला जनसमर्थन: फिरोज खान

झाविमो जिला अध्यक्ष हाजी फिरोज खान ने कहा कि बंद को हर वर्ग का व्यापक समर्थन मिला. जनता ने साबित कर दिया कि शहर में फ्लाइओवर बनना चाहिए.

समर्थकों को घर से गिरफ्तार किया : डॉ फिरदौसी

डॉ नसर फिरदौसी ने कहा कि पुलिस ने उन्हें सुबह में घर से गिरफ्तार कर लोकतांत्रिक अधिकार से वंचित किया है. पुलिस टाटा स्टील के दबाव में लोकतंत्र को कुचलने का काम कर रही है. झाविमो समर्थक इससे डरने वाले नहीं हैं और आंदोलन और तेज होगा.

झाविमो का बंद टांय-टांय फिस्स : मोदी

जमशेदपुर . भाजपा प्रवक्ता अनिल मोदी ने झाविमो द्वारा आहूत बंद को टांय-टांय फिस्स करार दिया है. उन्होंने कहा कि जमशेदपुर की जनता ने बंदी को पूरी तरह नकार दिया है. श्री मोदी ने कहा कि झाविमो नेताओं ने व्यक्तिगत राजनीति को चमकाने के लिए त्योहारी समय होने के बावजूद आनन-फानन में बंद की घोषणा कर दी. झाविमो के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जबरदस्ती बंद कराने की कोशिश की, जिसे जनता ने नकार दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें