24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मानगो में चार दिनों से पानी नहीं, हंगामा

जमशेदपुर : मानगो फिल्टर प्लांट का मोटर जल जाने के कारण क्षेत्र में चार दिनों (96 घंटे) से जलापूर्ति ठप है. इसके विरोध में मंगलवार को स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा किया वहीं भाजपा नेता के नेतृत्व में अधिकारियों का घेराव किया. बाद में पीएचइडी के अधिकारियों ने मंगलवार की रात जलापूर्ति शुरू करने का […]

जमशेदपुर : मानगो फिल्टर प्लांट का मोटर जल जाने के कारण क्षेत्र में चार दिनों (96 घंटे) से जलापूर्ति ठप है. इसके विरोध में मंगलवार को स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा किया वहीं भाजपा नेता के नेतृत्व में अधिकारियों का घेराव किया. बाद में पीएचइडी के अधिकारियों ने मंगलवार की रात जलापूर्ति शुरू करने का आश्वासन दिया, इसके बाद हंगामा समाप्त किया गया. स्थानीय लोगों का कहना था कि विभाग के अधिकारियों की शिथिलता और लापरवाही के कारण चार दिनों से करीब डेढ़ लाख की आबादी को पानी नहीं मिल रहा है.

जानकारी के अनुसार मानगो के वर्कर्स कॉलेज के फिल्टर प्लांट में मानगो गुरुद्वारा के पूर्व प्रधान इंदर सिंह इंदर ने जलापू्र्ति नहीं होने का कारण पूछा. आरोप है कि एक कर्मचारी ने उनके साथ बदतमीजी कर दी. इसके बाद हंगामा शुरू हो गया. सूचना पाकर भाजपा नेता विकास सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ता फिल्टर प्लांट पहुंचे और अधिकारियों का घेराव किया. इनका कहना था कि जिउतिया जैसे पर्व के दिन जलापूर्ति नहीं की जा रही है, जबकि बुधवार को विश्वकर्मा पूजा है. अधिकारियों ने बताया कि मोटर पंप खराब है.

मैकेनिकल एसडीओ से बात की गयी, उन्होंने आश्वासन दिया है कि जल्द जलापूर्ति शुरू कर दी जायेगी. इस आंदोलन में राजेश सिंह, नारायण रजक, जीतू सिंह, प्रमोद शर्मा, विजय सिंह, विजय ओझा, दुर्गा दत्ता, आनंद प्रसाद, सूरज नारायण, भोला पांडेय, राजू समेत अन्य शामिल थे.

* जलापूर्ति शुरू नहीं हुई, तो पुल जाम करेंगे : विकास

मानगो में अगर जलापूर्ति शुरू नहीं हुई, तो हमलोग पुल जाम करेंगे. भाजपा नेता विकास सिंह ने स्थानीय विधायक पर निशाना साधते हुए कहा कि जनता परेशान है, लेकिन उन्हें कोई मतलब नहीं है, यह दुर्भाग्य की बात है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें