जमशेदपुर: टाटा वर्कर्स यूनियन के संविधान में संशोधन के मुद्दे पर मंगलवार को यूनियन के ऑफिस बियर्स की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता महामंत्री बीके डिंडा व संयोजन डिप्टी प्रेसिडेंट संजीव चौधरी टुन्नू ने किया.
बैठक में संशोधन के लिए आये सुझावों का अध्ययन कर कॉमन प्वाइंट को इकट्ठा करने का प्रयास किया गया. कुल 162 प्वाइंट का अध्ययन किया गया. इस दौरान सामने आया कि 107 सुझाव एक तरह के हैं. उनमें तीन साल में चुनाव कराने और इलेक्शन रुल तैयार करने की बात कही गयी है. शेष प्वाइंट का सारांश तैयार कर उस दिशा में काम किया जायेगा.
निर्वाचन क्षेत्र बनाने का ट्रायल होगा
बैठक में सुझाव दिया गया कि निर्वाचन क्षेत्र को बनाये जाने को लेकर ट्रायल किया जाये और 214 सीट बनाने के लिए अभी से ही प्रयास शुरू किया जाये. एक प्रारूप बना लिया जाये, जिसमें किसी तरह का द्वेष नहीं हो. सबके सुझाव से उसे तैयार किया जाये. उस सुझाव को अमल में लाने का भी फैसला लिया गया. यह भी तय किया गया कि अगली बैठक में इन सारे मुद्दों पर चर्चा कर इसको फाइनल कर लिया जायेगा.