23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंटेकवेल व जलमीनार के लिए जमीन चिह्न्ति

जमशेदपुर: बागबेड़ा ग्रामीण जलापूर्ति प्रोजेक्ट चालू करने के लिए पीएचइडी और जमशेदपुर अंचल प्रशासन ने सोमवार को जमीन चिह्न्ति की. इंटेकवेल निर्माण के लिए घाघीडीह जेल के पीछे जमीन (115 मीटर लंबी और 95 मीटर चौड़ी) की मापी की. वहीं दो लाख गैलन क्षमता वाली जलमीनार के लिए 55 फीट लंबी और 55 फीट चौड़ी […]

जमशेदपुर: बागबेड़ा ग्रामीण जलापूर्ति प्रोजेक्ट चालू करने के लिए पीएचइडी और जमशेदपुर अंचल प्रशासन ने सोमवार को जमीन चिह्न्ति की. इंटेकवेल निर्माण के लिए घाघीडीह जेल के पीछे जमीन (115 मीटर लंबी और 95 मीटर चौड़ी) की मापी की.

वहीं दो लाख गैलन क्षमता वाली जलमीनार के लिए 55 फीट लंबी और 55 फीट चौड़ी जमीन पश्चिम कीताडीह में चिह्न्ति की गयी. यह स्वास्थ्य केंद्र और आंगनबाड़ी के पीछे है. दूरी जलमीनार बागबेड़ा राजेंद्र विद्यालय के समीप बनेगी. इसकी क्षमता दो लाख गैलन की होगी.

इसके लिए 60 फीट लंबी और 60 फीट चौड़ी जमीन चिह्न्ति की गयी है. जमीन चिह्न्ति करने के लिए जमशेदपुर अंचल के ग्राम सेवक जगदीश बानरा, राजस्व कर्मचारी यूजी पति, अमीन सुनील महतो, पीएचइडी के जेइ उदय शर्मा, एई सुशील झा मौजूद थे.

आज उपवास, 10 बाद बेमियादी अनशनत्नइधर जिला पर्षद सदस्य लक्ष्मी देवी ने कहा कि शीघ्र काम शुरू करने की मांग को लेकर मंगलवार को वह अंचल कार्यालय में एक दिवसीय उपवास करेंगी. 10 दिनों के अंदर अंचल प्रशासन योजना का एनओसी नहीं देता है, तो अंचल कार्यालय के समक्ष बेमियादी अनशन किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें