जमशेदपुर/चक्रधरपुर: चक्रधरपुर रेल मंडल अंतर्गत झारसुगुड़ा-राउरकेला के बीच डकैतों ने सोमवार की रात बिलासपुर-टाटा पैसेंजर ट्रेन के जेनरल कोच संख्या (048410) में जम कर लूटपाट की.
डकैतों ने यात्रियों से नकदी व जेवर सहित लगभग दो लाख रुपये से अधिक की संपत्ति लूट ली. विरोध करने पर डकैतों ने छत्तीसगढ़ के टिकरापाड़ा निवासी मो अलीम को उस्तुरा मार कर घायल कर दिया. लगभग 45 मिनट तक डकैतों ने यात्रियों के साथ लूटपाट और मारपीट की. इसके बाद राजगांगपुर के समीप डकैतों ने चेन पुलिंग कर ट्रेन को रोका और भागने गया. इस दौरान यात्रियों द्वारा शोर मचाने के बाद एक डकैत को लोगों ने दबोच लिया और उसकी जमकर पिटाई की. डकैत को राउरकेला जीआरपी के हवाले कर दिया. बाद में उसे राउरकेला के इस्पात अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है.
पकड़े गये डकैत ने अपना नाम गुंजन सिंह उर्फ विशाल सिंह बताया है. वह जमशेदपुर के मानगो के ओल्ड पुरुलिया रोड का रहनेवाला है. पांच डकैत फरार होने में सफल रहे. राजगांगपुर के समीप डकैतों ने यात्रियों के चंगुल में फंसे अपने सहयोगी को छुड़ाने के लिए ट्रेन पर पथराव भी किया. घायल यात्री मो अलीम ने बताया कि मंगलवार की सुबह 3 बजे बागडीह स्टेशन पर छह की संख्या में लुटेरे ट्रेन में सवार हुए थे. ट्रेन के यहां से रवाना होते ही डकैत हरकत में आ गये. हथियार का भय दिखा कर यात्रियों से लूटपाट शुरू कर दी. डकैतों ने महिला यात्रियों के साथ बदसलूकी की. राउरकेला जीआरपी में हुआ मामला दर्ज: बिलासपुर-टाटा पैसेंजर ट्रेन डकैती मामला में राउरकेला जीआरपी थाना में मामला दर्ज कर मामले की छानबीन में जुटी गयी है. इस संदर्भ में रेल डीएसपी (राउरकेला) पीके बाग ने कहा कि डकैती मामले में जमशेदपुर के मानगो ओल्ड पुरुलिया रोड निवासी विशाल सिंह को पकड़ा गया है.
यात्रियों से लाखों की हुई लूट : विजय कुमार: राजकीय रेल पुलिस (जीआरपी) चक्रधरपुर के प्रभारी विजय कुमार ने कहा कि छह डकैतों ने लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है. घटना को अंजाम देने के बाद ट्रेन से डकैत उतर रहे थे. इस क्रम में यात्री मो अलीम ने एक आरोपी को पकड़ लिया और ट्रेन का दरवाजा बंद कर दिया. इसी दौरान आरोपी डकैत ने यात्री मो अलीम को उस्तुरा मार कर जख्मी कर दिया. चक्रधरपुर में जख्मी यात्री को उतार कर इलाज कराया गया. इस घटना में एक लाख रुपये से अधिक लूट हुई है. यह घटना राउरकेला जीआरपी के दायरे में है. वह इस घटना की पूरी छानबीन कर रहे है.