जमशेदपुर: कदमा पुलिस ने रामनगर पंडा होटल के पास अपराधी विकास दास को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने तलाशी के क्रम में उसके पास 12 बोर की दो नाली पिस्तौल और दो जिंदा कारतूस बरामद किया है.
विकास लूट की घटना को अंजाम देने वाला था. शिव बिहारी तिवारी ने कदमा थाना में कांड्रा निवासी विकास दास के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. उसे जेल भेज दिया गया है. यह जानकारी सिटी एसपी कार्तिक एस ने पत्रकारों को दी. उन्होंने कहा कि पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बीती रात पौने ग्यारह बजे छापामारी कर विकास दास को पकड़ा. पुलिस को देखकर विकास भागने लगा, लेकिन खदेड़ कर पुलिस ने पकड़ लिया.
पूर्व में भी जेल जा चुका है विकास
विकास ने पुलिस को बताया है कि वर्ष 09 में उसने संतोष मंडल, उत्तम मंडल, धीरज प्रसाद, जगदीश महतो तथा विक्रम मुंशी के साथ मिलकर लखन घाटी जंगल में लूट की घटना को अंजाम दिया था. इस मामले में जनवरी 14 में जेल से बाहर निकला था. जेल में उसकी मुलाकात सुरेश अधिकारी से हुई. उसके साथ मिल कर उसने माली स्थिति ठीक करने के लिए लूटपाट की घटना को अंजाम देने की योजना बनायी. 10 जुलाई को वह सुरेश अधिकारी के साथ कदमा में लूट की घटना को अंजाम देने आया था. इस बीच पुलिस ने सुरेश अधिकारी को पकड़ लिया और वह फरार हो गया था. सुरेश अधिकारी के पास से पुलिस ने देसी पिस्तौल बरामद की थी. इस संबंध में कदमा थाना प्रभारी जयप्रकाश राणा के बयान पर मामला दर्ज है. पुलिस ने सुरेश को जेल भेज दिया था. चांडिल पुलिस भी विकास दास की तलाश में थी.