दिल्ली गैंगरेप के बाद समाज में हैवानियत पर हर तरफ छिड़ी बहस के बावजूद बेटियों की अस्मत लूटे जाने का सिलसिला बदस्तूर जारी है.
बीती रात कदमा में पांच साल की एक बच्ची के साथ उसकी भाभी के भाई ने दुष्कर्म किया, वहीं परसुडीह में जीजा ने 13 वर्षीय साली को बंधक बनाकर पांच दिनों तक दुष्कर्म कर दामिनी के जख्म को एक बार फिर ताजा कर दिया. दोनों ही घटनाओं में आरोपी पीडि़ता के करीबी रिश्तेदार थे. एक मामले में कदमा पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है जबकि दूसरे में फरार दंपती को पुलिस तलाश रही है.
पांच साल की भगिनी को बनाया हवस का शिकार
जमशेदपुर: कदमा, रामजनमनगर निवासी रघु (काल्पनिक नाम) की पुत्री (पांच वर्षीया पहली कक्षा की छात्रा) शनिवार रात चनाचूर (मिक्चर) खरीदने घर से निकली थी. रास्ते में उसकी भाभी का भाई पुटू सरदार मिल गया. वह बच्ची को अपने साथ एक पुल के पास ले गया और उसके साथ दुष्कर्म करने लगा. विरोध करने पर बच्ची को उसने जान से मार डालने की धमकी दी. बच्ची से दुष्कर्म के बाद वह फरार हो गया. बच्ची बेसुध होकर पुल के पास पड़ी रही. काफी देर तक जब घर नहीं लौटी, तो परिजन ने उसकी तलाश की. पुल के पास बच्ची को बेहोश पाया. घर लाने पर जब उसे होश आया तो बच्ची ने आपबीती बतायी. उसके बाद कदमा पुलिस से इसकी शिकायत की गयी. पुलिस ने आरोपी पुटू सरदार को गिरफ्तार कर लिया. रविवार को बच्ची का मेडिकल एमजीएम अस्पताल में कराया गया. जहां पीडि़ता सदमे में है. बच्ची के पिता की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है. पूरा परिवार बामुश्किल अपना गुजारा कर पाता है.
नाबालिग साली से पांच दिनों तक किया दुष्कर्म
जमशेदपुरत्रपरसुडीह हलुदबनी नामोटोला निवासी आठवीं की छात्रा (13 वर्ष) को बंधक बनाकर जीजा निताई गोप ने पांच दिन तक दुष्कर्म किया. छठे दिन छात्रा ने किसी तरह भाइयों को इसकी सूचना दी जिसके बाद उसे पोटका से मुक्त कराया गया. रविवार की सुबह पीडि़ता सहित परिजनों ने परसुडीह थाने में शिकायत की. छात्रा के बयान पर परसुडीह पुलिस ने गोविंदपुर खखड़ीपाड़ा निवासी निताई गोप, उसकी पत्नी प्रीति गोप पर मामला दर्ज कर लिया है. प्रीति की प्लेजर स्कूटी (जेएच 05 एएल-4387) पुलिस ने जब्त कर ली है. निताई और प्रीति फरार हैं. पुलिस ने एमजीएम अस्पताल में छात्रा का मेडिकल कराया.
बकौल पीडि़ता एक जून को वह सोपोडेरा निवासी मामा के घर गयी थी. जहां पूर्व परिचित निताई तथा उसकी पत्नी प्रीति बाइक से वहां पहुंचे. निताई उसे मोबाइल दिलाने का झांसा देकर बाइक से घर ले गया. घर के एक कमरे में उसे बंद कर रात में दंपती ने पिटाई कर जबरन शराब पिलायी. निताई ने पत्नी के सामने उसके साथ दुष्कर्म किया और प्रीति ने पति को सहयोग किया. अगले चार दिनों तक निताई उसके साथ दुष्कर्म करता रहा. बाद में उसे पोटका स्थित एक घर में ले जाया गया, जहां पहले से तीन लड़कियां मौजूद थी. वहां पुन: उसके साथ दुष्कर्म किया गया. छह जून को उसने किसी तरह से मोबाइल पर अपने भाई मुकेश को सूचना दी. भाइयों ने उसे पोटका जाकर मुक्त कराया. गोप दंपती ने पीडि़ता की वीडियो भी बनायी थी. दंपती ने छात्रा के परिजनों को धमकी भी दी कि पुलिस को सूचित करने पर विडियो सार्वजनिक कर देंगे. भयभीत परिवार दो दिन तक इस कारण चुप भी रहा.