जमशेदपुर : सिदगोड़ा बागान एरिया की शशि कुमारी सिंह ने अमेरिका वाशिंगटन सिटी के सियेटल शहर की काउंसिल में एनआरसी और सीएए के विरोध में हो रहे कार्यक्रम में पहुंच कर समर्थन में अपनी बात रखी. दरअसल, पिछले दिनों भारतीय मूल की अमेरिकी निवासी क्षमा सावंत भारतीय संसद द्वारा पारित एनआरसी और सीएए काननू के विरोध में वहां की स्थानीय काउंसिल में विरोध प्रस्ताव लायी.
Advertisement
सिदगोड़ा की शशि ने सीएए के समर्थन में रखा पक्ष
जमशेदपुर : सिदगोड़ा बागान एरिया की शशि कुमारी सिंह ने अमेरिका वाशिंगटन सिटी के सियेटल शहर की काउंसिल में एनआरसी और सीएए के विरोध में हो रहे कार्यक्रम में पहुंच कर समर्थन में अपनी बात रखी. दरअसल, पिछले दिनों भारतीय मूल की अमेरिकी निवासी क्षमा सावंत भारतीय संसद द्वारा पारित एनआरसी और सीएए काननू के […]
क्षमा सावंत वहां की स्थानीय काउंसिल की सदस्य हैं. विरोध में प्रस्ताव लाने की जानकारी मिलने पर सियेटल शहर में रह रहे भारतीय काउंसिल ऑफिस पहुंच गये. इसमें 200 से भी ज्यादा भारतीय शामिल थे. इसमें से 30 लोगों को काउंसिल में अपनी बात रखने का मौका दिया गया, जिसमें से अपने शहर की सिदगोड़ा की रहने वाली शशि कुमारी सिंह भी थी.
शशि कोेेे एक मिनट बोलने का अवसर मिला. उन्होंने इसमें एनआरसी, सीएए के समर्थन में अपना पक्ष रखा साथ ही सरकार के इस कानून लागू करने का मकसद भी बताया. शशि वर्ष 2017 से अमेरिका के वाशिंगटन राज्य के सियेटल शहर में अपने पति के साथ रह रही हैं. उनके पति विनय कुमार सिंह वहां की एक अंतरराष्ट्रीय कंपनी में कार्यरत हैं. शशि ने ग्रेजुएट कॉलेज से पढ़ाई करने के बाद जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज से एमबीए किया है. सिदगोड़ा क्रॉस रोड नंबर 28 में रहने वाले गजेंद्र कुमार सिंह की बेटी के इस कदम का अमेरिका में रहने वाले लोगों ने स्वागत किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement