जमशेदपुर : बिष्टुपुर टीआर टाइप निवासी सलीम अंसारी की शनिवार की देर रात सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी. दुर्घटना में बाइक पर सवार उसका दोस्त सुनील गंभीर रूप से जख्मी हो गया. सलीम के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. सलीम जमशेदपुर के एक कपड़ा मॉल में काम करता था. वह मूल रूप से हजारीबाग का रहने वाला था.
Advertisement
डिवाइडर से टकराई बाइक एक की मौत, दो लोग जख्मी
जमशेदपुर : बिष्टुपुर टीआर टाइप निवासी सलीम अंसारी की शनिवार की देर रात सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी. दुर्घटना में बाइक पर सवार उसका दोस्त सुनील गंभीर रूप से जख्मी हो गया. सलीम के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. सलीम जमशेदपुर के एक कपड़ा मॉल में […]
वह बिष्टुपुर में किराये के मकान में रह रहा था. सूचना मिलने पर परिवार के लोग जमशेदपुर पहुंचे आैर शव को पोस्टमार्टम के बाद हजारीबाग ले गये. जानकारी के अनुसार एक बाइक पर सलीम अपने दो दोस्तों के साथ जुगसलाई से बिष्टुपुर की ओर जा रहा था. उसी दौरान तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गयी.
सलीम के सिर में गंभीर चोट आयी. लोगों की सूचना पर पुलिस ने जख्मी हालत में सलीम और सुनील को एमजीएम अस्पताल पहुंचाया. यहां डॉक्टरों ने सलीम को मृत घोषित कर दिया. पुलिस का मानना है कि सलीम की बाइक को किसी गाड़ी ने टक्कर मारी है. इससे असंतुलित होकर बाइक डिवाइडर से जा टकरायी. पुलिस सीसीटीवी फुटेज से वाहन का पता लगा रही है.
चौका : वाहन की चपेट में आकर वृद्ध घायल
जमशेदपुर. चौका थानांतर्गत लेदा महतो के होटल के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने पर चौका नामोटोला हरी मंदिर के पास रहने वाले जवाहर लाल साहू (67) गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना रविवार सुबह की है. जवाहर लाल को बायें पैर में चोट आयी है. उन्होंने बताया कि वह सड़क किनारे खड़े होकर ट्रेलर चालक से बात कर रहे थे तभी एक वाहन ने उनके पैर पर चक्का चढ़ा दिया.
आंगन में पानी गिराने पर वृद्धा का सिर फोड़ा
जमशेदपुर. सोनारी थानांतर्गत पंचवटी नगर निवासी मोतम देवी (67) को उसके पड़ोसी जग्गु ने मारपीट कर जख्मी कर दिया. मोतम के सिर में चोट आयी है.
घटना रविवार सुबह की है. एमजीएम अस्पताल में वृद्धा की प्राथमिकी चिकित्सा करायी गयी. वृद्धा के बेटे टीकम दास साहू ने बताया कि रविवार की सुबह साफ-सफाई करने के बाद पानी घर के पीछे आंगन में मां ने पानी फेंका दिया था. पानी आंगन में बैठे जग्गु के शरीर पर पड़ गया. इससे गुस्से में आकर उसने मां के सिर पर ईंट से मार दिया.
मानगो में गांजा बेचते तीन युवक गिरफ्तार
जमशेदपुर. मानगो चौक के पास गांजा बिक्री करते तीन युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. युवकों में मानगो मुंशी मोहल्ला निवासी इम्तियाज आलम, मानगो क्रास रोड नंबर 14 निवासी मो अहसान और मानगो आजादबस्ती रोड नंबर एक निवासी अब्दुल करीम शामिल हैं. तीनों पर मादक पदार्थ बिक्री का आरोप है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement