परिजनों ने जेल प्रशासन पर लगाया हत्या का आराेप, एसपी ने कहा-मामले की हाे रही है जांच
Advertisement
सरायकेला जेल में बंद माे. उस्मान की संदिग्ध माैत
परिजनों ने जेल प्रशासन पर लगाया हत्या का आराेप, एसपी ने कहा-मामले की हाे रही है जांच जेल अधीक्षक, जेलर और डॉक्टर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज होने तक पोस्टमार्टम नहीं कराने पर अड़े परिजन उस्मान के भाई माे. कलाम ने सरायकेला थाने में दर्ज करायी शिकायत जमशेदपुर : सरायकेला जेल में बंद बहालदा निवासी माेहम्मद […]
जेल अधीक्षक, जेलर और डॉक्टर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज होने तक पोस्टमार्टम नहीं कराने पर अड़े परिजन
उस्मान के भाई माे. कलाम ने सरायकेला थाने में दर्ज करायी शिकायत
जमशेदपुर : सरायकेला जेल में बंद बहालदा निवासी माेहम्मद उस्मान की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गयी. मंगलवार देर रात तबीयत बिगड़ने पर सरायकेला जेल प्रशासन ने उसे एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां डॉक्टराें ने उसे मृत घाेषित कर दिया. परिजनों को रात एक बजे सरायकेला जेल प्रशासन ने इसकी जानकारी दी.
बुधवार दाेपहर के बाद बहालदा से पहुंचे परिजनों ने उसका शव एमजीएम अस्पताल के शीतगृह में रखवाया. परिजनों ने बताया कि माे. उस्मान ने रात आठ बजे घरवालों से फाेन पर बात की थी. उसने कहा था कि वह सेहतमंद है. एमजीएम अस्पताल से जब शव काे शीतगृह ले जाया जा रहा था, ताे शव से खून का रिसाव हाे रहा था.
हाथ-कुहनी में कई जगह छिलने के निशान थे. माे. उस्मान के भाई ने आराेप लगाया कि जेल प्रशासन ने उसके भाई की हत्या कर दी है. सरायकेला जेल अधीक्षक, जेलर और जेल डॉक्टर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज होने के बाद ही वह शव का अंत्यपरीक्षण करायेगा.
ऑल इंडिया माइनाेरिटी वेलफेयर साेशल वेलफेयर फ्रंट के केंद्रीय महासचिव बाबर खान ने सरायकेला एसपी एस कार्तिक काे घटना की जानकारी दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement