जमशेदपुरः खासमहल स्थित सदर अस्पताल में डॉक्टर के समय पर नहीं आने से मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. मौसम में हो रहे बदलाव के कारण अस्पताल में मरीजों की संख्या प्रतिदिन बढ़ रही है.
सुबह से ही अस्पताल में भीड़ लग जाती है. डॉक्टर के नहीं आने पर लोगों को काफी देर तक इंतजार करना पड़ता है. शनिवार को कुछ ऐसा ही नजारा अस्पताल परिसर में देखने को मिला. सुबह 10.30 बजे लोगों की भीड़ लगी थी और अस्पताल के ओपीडी में आर्थो व शिशु रोग विभाग में डॉक्टर नहीं थे. हालांकि 10.40 में आर्थो के डॉक्टर पहुंचे और मरीजों को देखा. तब तक शिशु रोग विभाग के डॉक्टर नहीं पहुंचे थे.
पैर में काफी दर्द है. इलाज के लिए सुबह नौ बजे अस्पताल पहुंचा. यहां देखा कि डॉक्टर ही नहीं हैं. काफी देर इंतजार करने के बाद डॉक्टर आये. फकरुद्दीन, मकदमपुर
पैर में सूजन होने के कारण काफी दर्द हो रहा है. इसका इलाज कराने के लिए सुबह 9.30 बजे अस्पताल पहुंचा तो डॉक्टर नहीं थे. लक्ष्मण राव, कीताडीह
किस कारण से डॉक्टर देर से आये हैं इसकी जांच की जायेगी.
डॉ जगत भूषण प्रसाद, सिविल सजर्न