गम्हरिया : बास्कोनगर बस्ती के चांदू सामद के घर से पुलिस ने फंदे से झूलती विवाहिता का शव बरामद किया. मृतका की पहचान गणेश होनहागा की पत्नी आशा होनहागा (32) के रूप में की गयी. मृतका मूलरूप से आरआइटी थाना क्षेत्र के बंतानगर का रहने वाली थी, जो एक माह पूर्व यानी 25 नवंबर से चांदू सामद के घर में किराये पर रहने आयी थी. घटना के संबंध मिली जानकारी के अनुसार मृतका का पति जब ड्यूटी से आया तो पत्नी को फोन में बात करने में व्यस्त पाया. इसका कारण पूछने पर दोनों में कहासुनी होने लगी.
Advertisement
फोन पर बात करने को लेकर विवाद में पत्नी ने दे दी जान
गम्हरिया : बास्कोनगर बस्ती के चांदू सामद के घर से पुलिस ने फंदे से झूलती विवाहिता का शव बरामद किया. मृतका की पहचान गणेश होनहागा की पत्नी आशा होनहागा (32) के रूप में की गयी. मृतका मूलरूप से आरआइटी थाना क्षेत्र के बंतानगर का रहने वाली थी, जो एक माह पूर्व यानी 25 नवंबर से […]
इसी बीच पति बगल के ही एक घर से किसी को बुलाने के लिए चला गया. लौटने पर देखा कि उसकी पत्नी अंदर से दरवाजा बंद कर ली. आवाज देने के बावजूद नहीं खोलने पर खिड़की तोड़कर देखने का प्रयास किया तो उसे फंदे से झूलता पाया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतका की शादी एक वर्ष पहले हुई थी. वह छह माह की गर्भवती थी.
कांड्रा में दो वाहनों में टक्कर, जब्त
गम्हरिया. शुक्रवार को कांड्रा टोल प्लाजा के पास एक ही दिशा से आ रहे ट्रक व मालवाहक 407 में हल्की टक्कर हो गयी. उक्त घटना में दोनों वाहन का कुछ हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement