10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेल से छूटकर आये युवक ने की फायरिंग हरियाणा का ट्रक चालक व दुकानदार जख्मी

जमशेदपुर : उलीडीह थाना अंतर्गत डिमना चौक पर रविवार शाम आपसी विवाद में कुछ युवकों ने फायरिंग कर दी. इसके बाद युवक फरार हो गये. गोली मारपीट में शामिल मोबाइल व पकौड़ी दुकानदार रोहित कुमार की अंगुली और राहगीर सतनाम सिंह के दाहिने पैर में गाेली लगी है. सतनाम सिंह ट्रक चालक है और हरियाणा […]

जमशेदपुर : उलीडीह थाना अंतर्गत डिमना चौक पर रविवार शाम आपसी विवाद में कुछ युवकों ने फायरिंग कर दी. इसके बाद युवक फरार हो गये. गोली मारपीट में शामिल मोबाइल व पकौड़ी दुकानदार रोहित कुमार की अंगुली और राहगीर सतनाम सिंह के दाहिने पैर में गाेली लगी है.

सतनाम सिंह ट्रक चालक है और हरियाणा करनाल का रहने वाला है. फायरिंग से डिमना चौक पर अफरा-तफरी मच गयी. उलीडीह और एमजीएम पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने घायलों को एमजीएम अस्पताल पहुंचाया.
हमलावरों का नाम सोनू सिंह उर्फ चड्डे और विशाल कुमार बताया जा रहा है. विशाल कुमार टेंपो चालक है जबकि सोनू सिंह उर्फ चड्डे आपराधिक चरित्र का युवक है. पुलिस दोनों की तलाश कर रही है. घायल रोहित कुमार गुप्ता के अनुसार वह दोस्तों के साथ डिमना लेक पिकनिक मनाने गया था. वहां से लौटकर घर आ गया.
कुछ समय बाद बलवंत सिंह ने फोन कर डिमना चौक बुलाया. वहां पहुंचा तो देखा कि कुछ युवक बलवंत सिंह के साथ मारपीट कर रहे है. बीच-बचाव करने के दौरान सोनू सिंह उर्फ चड्डे ने गोली चला दी. उसके साथ विशाल कुमार भी था. चड्डे कुछ दिनों पूर्व ही जेल से छूटा है.
सिटी एसपी सुभाषचंद्र जाट,डीएसपी (पटमदा) विजय महतो, एमजीएम थाना प्रभारी अरविंद सिंह और उलीडीह थाना प्रभारी चंद्रशेखर कुमार एमजीएम अस्पताल पहुंचे और घायलों से घटना की जानकारी ली. पुलिस ने सोनू सिंह उर्फ चड्डे और विकास की गिरफ्तारी के लिए उनके घर पर छापेमारी की, लेकिन दोनों फरार मिले.
पुलिस बलवंत कुमार का भी पता लगा रही है ताकि विवाद के कारणों का पता लग सके. रोहित को गोली लगने की सूचना मिलने पर उसके कई साथी एमजीएम अस्पताल पहुंचे थे. घायल ट्रक चालक सतनाम सिंह ने बताया वे हरियाणा से ट्रक लेकर डिमना चौक पहुंचे थे.
एनएच किनारे ट्रक खड़ा कर दुकान गये. वापस लौटने के क्रम में देखा कि कुछ लोग आपस में मारपीट कर रहे हैं. उनमें युवक एक बाइक सवार को खींचने का प्रयास कर रहे हैं. इसी बीच गोली चल गयी. पहले तो गोली लगने का एहसास नहीं हुआ, लेकिन जब खून निकलने लगा तो पता चला की गोली लगी है.
पुलिस कर रही सोनू सिंह उर्फ चड्डे और विशाल कुमार की तलाश
विवाद के कारणों का नहीं चल सका पता

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें