21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोड़ाम : कार और पिकअप वैन में सीधी टक्कर, चास के होटल मालिक की मौत

साथ आये दोनों मित्र घटना स्थल पर नहीं मिले पत्नी के अनुसार पति दो साथियों के साथ जमशेदपुर में किसी प्रॉपर्टी डीलर से मिलने आये थे कार में नहीं मिला मृत सिद्धार्थ का मोबाइल फोन जमशेदपुर : बोड़ाम थाना क्षेत्र के पाइचाडीह गांव के पास रविवार को कार (जेएच09एअार-3618) और पिकअप वैन (जेएच05 बीवी-3998) में […]

साथ आये दोनों मित्र घटना स्थल पर नहीं मिले
पत्नी के अनुसार पति दो साथियों के साथ जमशेदपुर में किसी प्रॉपर्टी डीलर से मिलने आये थे
कार में नहीं मिला मृत सिद्धार्थ का मोबाइल फोन
जमशेदपुर : बोड़ाम थाना क्षेत्र के पाइचाडीह गांव के पास रविवार को कार (जेएच09एअार-3618) और पिकअप वैन (जेएच05 बीवी-3998) में सीधी टक्कर होने से बारी कोऑपरेटिव कॉलोनी के प्लॉट संख्या 150 निवासी व चास स्थित तारानगर के होटल मालिक सिद्धार्थ सिंह (42) की मौत हो गयी. टक्कर में कार के आगे का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है.
पुलिस ने सिद्धार्थ की पहचान कार से बरामद आधार कार्ड के आधार पर की. पुलिस ने सिद्धार्थ की पत्नी से संपर्क किया और फोटो के माध्यम से उसकी पहचान करायी. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर तत्काल पटमदा पुलिस पहुंची और मृतक के शव को एमजीएम अस्पताल भिजवाया. शव को एमजीएम अस्पताल के शीतगृह में रख दिया गया है. इधर, पिकअप वैन के चालक और खलासी मौके से फरार हो गये. पटमदा पुलिस ने बोड़ाम थाना को मामला सुपुर्द कर दिया. बोड़ाम थाना पुलिस ने कार और पिकअप वैन को जब्त कर
लिया है.
पत्नी ने ह्वाट्सएप्प पर फोटो देख की पहचान : मृतक के पर्स से मिले अाधार कार्ड के आधार पर उसकी पहचान सिद्धार्थ सिंह उर्फ अोम प्रकाश के रूप में हुई है. पुलिस ने मृतक की पत्नी गुड़िया देवी से फोन पर बात कर तस्वीर की पहचान करायी. सिद्धार्थ सिंह के दो बच्चे हैं.
कार से मिले एक दर्जन एटीएम कार्ड और एक स्वाइप मशीन, मोबाइल गायब : पटमदा थाना के सब इंस्पेक्टर धीरंजन कुमार ने बताया कि पुलिस ने मृतक के पास से 10-12 एटीएम कार्ड और स्वाइप मशीन बरामद की है. परंतु मृतक का मोबाइल मौके पर नहीं मिला.
बंगाल से शहर आ रहा था पिकअप वैन
पुलिस ने बताया कि पिकअप वैन पर लाह (चूड़ी बनाने की सामग्री) लोड था. पिकअप वैन पश्चिम बंगाल के बलरामपुर से जमशेदपुर की ओर अा रहा था. इसी दौरान दोनों में सीधी टक्कर हो गयी. पिकअप वैन पलट गया और कार के सामने का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया.
अपने दो साथियों के साथ आये थे शहर
पत्नी गुड़िया ने पुलिस को बताया कि उसके पति का बोकारो के तारानगर में एक होटल है. वे अपने तीन साथियों के साथ शनिवार की सुबह जमशेदपुर के लिए निकले थे. जमशेदपुर में उन्हें एक प्रोपर्टी डीलर से मिलना था. वे अपने दो अन्य साथी चंदन और एक अन्य के साथ जमशेदपुर गये थे. इधर पुलिस के अनुसार घटना स्थल से मृतक के शव के अलावा उनके दो अन्य साथी नहीं मिले. पुलिस यह मान कर चल रही है कि हो सकता है कि मृतक के दोनों साथी जमशेदपुर में ही रुक गये होंगे या मौके से भाग गये होंगे.
साजिश रच करायी गयी पति की हत्या : गुड़िया
सिद्धार्थ सिंह की पत्नी गुड़िया देवी ने आरोप लगाया है कि उसके पति की मौत दुर्घटना में नहीं हुई है, बल्कि कुछ लोगों ने साजिश कर उसकी हत्या करा दी है. हत्या की इस घटना को दुर्घटना का रूप देने की कोशिश की जा रही है. गुड़िया देवी ने बोकारो स्थित अपने आवास में पत्रकारों को बताया : शनिवार को उसके पति सिद्धार्थ सिंह को जमीन संबंधी काम के लिए चास के चंदन, मौलवी व दो अन्य लोग अपने साथ लेकर जमशेदपुर गये थे. जमीन संबंधी विवाद को लेकर उन्हीं लोगों ने साजिश रचकर पति की हत्या कर दी और दुर्घटना का रूप देने का प्रयास कर रहे हैं. सिद्धार्थ की मौत की सूचना पाकर रविवार की शाम उसके भाई व पुत्र जमशेदपुर के लिए रवाना हो गये हैं. है. कॉलोनी में भी शोक का माहौल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें